Flight Viral News : उड़ते जहाज में अचानक इमरजेंसी गेट खोलने लगा शख्स, फिर जो हुआ बवाल, यात्रियों ने बांध दिए हाथ-पैर, जाने पूरा मामला...
Flight Viral News: A person suddenly started opening the emergency gate in a flying plane, then a ruckus happened, passengers tied their hands and feet, know the whole matter... Flight Viral News : उड़ते जहाज में अचानक इमरजेंसी गेट खोलने लगा शख्स, फिर जो हुआ बवाल, यात्रियों ने बांध दिए हाथ-पैर, जाने पूरा मामला...




Flight Viral News :
नया भारत डेस्क : एक समय था जब अधिकतर लोग आसमान में उड़ते जहाज को देख कर ये सोचा करते थे कि काश वो भी कभी जहाज में बैठ पाते और अब तो ऐसा सोचने वाले लोग भी फ्लाइट में ही जगह-जगह घूमते-फिरते नजर आते हैं. वैसे कई बार ऐसा भी देखने में आता है कि फ्लाइट में लोग अजीबोगरीब हरकतें भी कर देते हैं, जो दूसरे यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है. ऐसा ही एक मामला आजकल काफी चर्चा में है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. (Flight Viral News)
दरअसल, एक शख्स ने उड़ते फ्लाइट में ऐसी खतरनाक हरकत कर दी कि विमान में ही बैठे यात्रियों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. मामला न्यू मेक्सिको के अल्बुकर्की से शिकागो जा रही ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ की फ्लाइट का है. पूरा मामला कुछ यूं है कि यात्री आराम से सफर कर रहे थे, फ्लाइट आसमान में थी और इसी बीच एक यात्री को पता नहीं क्या हुआ कि वह अचानक ही उड़ते जहाज का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश करने लगा. इस दौरान जब विमान में सवार यात्रियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह उनके साथ ही भिड़ गया और मारपीट करने पर उतारू हो गया. ऐसे में यात्रियों को मजबूरन उसके हाथ-पैर को डक्ट टेप से बांधना पड़ा, ताकि वो फिर से ऐसी हरकत न कर सके. (Flight Viral News)
देखिए तस्वीरें और वीडियो-
More footage pic.twitter.com/lguvoybraY
— lol1v1meirl (@Rickeeslade) February 21, 2024