Groom Bride viral-News : दुल्हे की लम्बाई देख दंग रह गये लोग, जयमाला पहनाने में दुल्हन के भी छुट गये पसीने, नज़ारा देख लोग नहीं रोक पायें अपनी हंसी- देखें मजेदार वीडियो...

Groom Bride viral-News: People were stunned to see the height of the groom, the bride also got sweaty while wearing the garland, people could not stop laughing after seeing the scene - watch funny video... Groom Bride viral-News : दुल्हे की लम्बाई देख दंग रह गये लोग, जयमाला पहनाने में दुल्हन के भी छुट गये पसीने, नज़ारा देख लोग नहीं रोक पायें अपनी हंसी- देखें मजेदार वीडियो...

Groom Bride viral-News : दुल्हे की लम्बाई देख दंग रह गये लोग, जयमाला पहनाने में दुल्हन के भी छुट गये पसीने, नज़ारा देख लोग नहीं रोक पायें अपनी हंसी- देखें मजेदार वीडियो...
Groom Bride viral-News : दुल्हे की लम्बाई देख दंग रह गये लोग, जयमाला पहनाने में दुल्हन के भी छुट गये पसीने, नज़ारा देख लोग नहीं रोक पायें अपनी हंसी- देखें मजेदार वीडियो...

Dulha Dulhan Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर आए दिन शादी-ब्याह से जुड़े कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाता है. कभी दूल्हा-दुल्हन अपनी हरकतों से ध्यान खींचते हैं तो कभी शादी में आए मेहमान वायरल हो जाते हैं. अभी जो वीडियो सामने आया है वो है दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा लेकिन इसका लेवल अलग ही है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह दुल्हन को काफी लंबा दूल्हा मिलता है और जयमाला के समय ऐसा दृश्य दिखता है जो सभी को चौंका देता है. (Groom Bride viral-News)

लंबे दूल्हे से परेशान हुई दुल्हन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जयमाला का कार्यक्रम हो रहा है. दूल्हा काफी लंबा दिखाई दे रहा है और दुल्हन उससे छोटी है. वो जैसे ही उसे जयमाला पहनाने जाती है दूल्हा तन कर खड़ा हो जाता है. दुल्हन चाहकर भी दूल्हे के गले में जयमाला नहीं डाल पाती है. (Groom Bride viral-News)

यहां देखिए वीडियो-