Creepy Viral Video : देखते ही देखते भरभराकर गिर गई बिल्डिंग, खौफनाक मंजर देख मच गई भगदड़, देखें विडियो...

Creepy Viral Video: The building collapsed in no time, a stampede broke out after seeing the horrifying scene, watch the video... Creepy Viral Video : देखते ही देखते भरभराकर गिर गई बिल्डिंग, खौफनाक मंजर देख मच गई भगदड़, देखें विडियो...

Creepy Viral Video : देखते ही देखते भरभराकर गिर गई बिल्डिंग, खौफनाक मंजर देख मच गई भगदड़, देखें विडियो...
Creepy Viral Video : देखते ही देखते भरभराकर गिर गई बिल्डिंग, खौफनाक मंजर देख मच गई भगदड़, देखें विडियो...

Creepy Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : दिल्ली के कल्यानपुरी में एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. देखते ही देखते बिल्डिंग धड़ाम हो गई. बिल्डिंग गिरने से भगदड़ मच गई. पुलिस ने बताया कि घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. कोई घायल नहीं हुआ है. मामला दिल्ली के कल्यानपुरी का है. बताया जा रहा है कि यहां एक बिल्डिंग बेहद बुरी हालत में थी. ये बिल्डिंग दो मंजिला की थी. बिल्डिंग इतनी कमजोर थी कि पहले से ही अंदाजा हो गया था कि ये गिर सकती है. बिल्डिंग एक तरफ झुक चुकी थी. बिल्डिंग को खतरनाक घोषित किया गया था. इस रिहायशी बिल्डिंग को पहले ही खाली करा लिया गया था. इस बिल्डिंग को ही नहीं, बल्कि इस बिल्डिंग के आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया था. (Creepy Viral Video)

 

 

बिल्डिंग जब गिरी तब पुलिस ने सड़क पर दोनों तरफ से रास्ता रोक दिया. और बैरिकेड लगा दिए. इसे लेकर पुलिस और प्रशासन पहले से ही सचेत थे. ये बिल्डिंग चार मंजिला थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग कुछ ही सेकण्ड में सड़क पर धरशायी हो गई. दूर खड़े लोग भी भागने लगे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. (Creepy Viral Video)