Social Media Viral News : हार्डवर्क नहीं स्मार्टवर्क! मजदूरों ने कांच की चादर उठाने के लिए लगाया गजब का तरीका, यहाँ देखें विडियो...
Smartwork, not hardwork! Workers used an amazing method to lift the glass sheet, watch the video here... हार्डवर्क नहीं स्मार्टवर्क! मजदूरों ने कांच की चादर उठाने के लिए लगाया गजब का तरीका, यहाँ देखें विडियो...




Social Media Viral News :
नया भारत डेस्क : बदलते वक्त के साथ जमाना पूरी तरीके से स्मार्ट होता जा रहा है. आपकी नजर जहां भी जाएगी वहां आपको सिर्फ ऐसे ही लोग दिखाई देखेंगे जो खुद को मल्टी टास्कर साबित करने की दौड़ में शामिल है. हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है. पूरी दुनिया स्मार्ट वर्क की ओर बढ़ रही है. हर जगह डिमांड उसी शख्स की है जो स्मार्ट वर्क कर ले. अब ये स्मार्ट वर्क आखिर होता क्या है? कैसे किया जाता है? इसमें क्या करना होता है, क्या नहीं करना होता? कई सारे सवाल फिर भी बने रहते हैं. अगर आपके भीतर भी ये सवाल उठते हैं तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं. (Social Media Viral News)
यहां देखिए वीडियो-
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कांच की मोटी चादर उठाने के लिए चार लोग नजर आ रहे हैं. क्लिप को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये चादर काफी मोटी और भारी होगी. यहां सबसे ज्यादा हैरानी कि बात ये है कि चारों लोगों ने इसे उठाने के लिए कोई हाथ का सहारा नहीं ले रहा है. लोगों ने कपड़े की पट्टियों को अपने ऊपर बांध लिया है और उसी पट्टी पर कांच की चादर को रख दिया है जिससे वो गिर भी नहीं रही है और वजन शरीर के सहारे पूरी तरह से बंट गया है और इस तरीके से बिना रिस्क के ये लोग अपने काम को किए जा रहे हैं. (Social Media Viral News)