Stunt Video : लोगों से भरे भीड़भाड़ सड़क पर बिना हैंडल पकड़े सिर पर सामान रखकर शख्स ने दौड़ाई सायकल, तारीफ़ कर नहीं थक रहे लोग- देखें कमाल का वीडियो...
Viral Video Today: On a crowded road full of people, without holding the handle, the person ran the cycle without holding the handle, people are not tired of praising – watch the amazing video… Viral Video Today: लोगों से भरे भीड़भाड़ सड़क पर बिना हैंडल पकड़े सिर पर सामान रखकर शख्स ने दौड़ाई सायकल, तारीफ़ कर नहीं थक रहे लोग- देखें कमाल का वीडियो...




Stunt Video Today:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कब कौन कैसे वायरल हो जाए कोई भरोसा नही होता. वही आए दिन कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही रहते है. कुछ लोग ऐसे वीडियो को देखकर सोच में पड़ जाते है कि आखिर इतना टैलेंट लोगो में आता कहा से है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि शख्स ने अपने सिर पर बहुत सारा सामान लाद लिया है और साइकिल पर सवार हो जाता है. फिर बिना हैंडल पकड़े काफी दूर तक साइकिल चलाए जाता है. कमाल की बात है यह है कि वो जहां चाह रहा है साइकिल दौड़ा रहा है.(Stunt Video)
साइकिल पर दिखाया करतब
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम होता है कि एक शख्स मार्केट गया है और वहां दरवाजे का सारा सामान खरीदता है. चूकि वो अकेले था इसलिए सारा सामान सिर पर लाद लेता है. उसे खुद पर यकीन होता है कि वो बिना हैंडल पकड़ भी साइकिल को दौड़ा सकता है और घर पहुंच सकता है.(Stunt Video)
यहां देखिए वीडियो-