Singing Video: छोटे बच्चे की सुरीली आवाज़ सुन लोगों को याद आए मोहम्मद रफी, जनता बोली- इंटरनेट का पैसा वसूल हो गया, दीवाना हुआ बादल...मचाई धूम- देखें वीडियो...

Viral Video: Hearing the melodious voice of a small child, people remembered Mohammed Rafi, the public said – Internet money has been recovered, Badal became crazy… created a ruckus – watch the video… Viral Video: छोटे बच्चे की सुरीली आवाज़ सुन लोगों को याद आए मोहम्मद रफी, जनता बोली- इंटरनेट का पैसा वसूल हो गया, दीवाना हुआ बादल...मचाई धूम- देखें वीडियो...

Singing Video: छोटे बच्चे की सुरीली आवाज़ सुन लोगों को याद आए मोहम्मद रफी, जनता बोली- इंटरनेट का पैसा वसूल हो गया, दीवाना हुआ बादल...मचाई धूम- देखें वीडियो...
Singing Video: छोटे बच्चे की सुरीली आवाज़ सुन लोगों को याद आए मोहम्मद रफी, जनता बोली- इंटरनेट का पैसा वसूल हो गया, दीवाना हुआ बादल...मचाई धूम- देखें वीडियो...

Singing Viral Video:

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट की दुनिया में हमने बीते सालों में हमने सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों को रातोंरात प्रसिद्धि पाते हुए देखा है. हालिया उदाहरण के रूप में हम भुबन बड्याकर, सहदेव दिर्दो और रानू मंडल को देख सकते हैं. इन लोगों ने अपनी सिंगिंग के टैलेंट को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाने का काम किया. अभी ठीक ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक लड़के से जुड़ा है और वो सुरीली आवाज में मोहम्मद रफी का गाना गा रहा है.

मोहम्मद रफी का गाना गाकर छाया लड़का

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि लड़का साल 1964 में आई फिल्म ‘कश्मीर की कली’ का फेमस सॉन्ग ‘दीवाना हुआ बादल’ गा रहा है. इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था और इसमें शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर ने परफॉर्म किया था. लड़के को मोहम्मद रफी का क्लासिकल सॉन्ग गाता देख सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी इंप्रेस हैं.

यहां देखिए लड़के की सिंगिंग-