Tadka Dal Fry Viral News : होटल में आप भी खाते है तड़के वाली दाल फ्राई! तो एक बार देख लीजिये ये विडियो, नज़ारा देख घूम जायेगा आपका माथा...
Tadka Dal Fry Viral News: You also eat Tadka Dal Fry in the hotel! So watch this video once, your head will spin after seeing the sight... Tadka Dal Fry Viral News : होटल में आप भी खाते है तड़के वाली दाल फ्राई! तो एक बार देख लीजिये ये विडियो, नज़ारा देख घूम जायेगा आपका माथा...




Tadka Dal Fry Viral News :
नया भारत डेस्क : जब कभी हम दोस्तयार होटल पर एकसाथ खाना खाने बैठते हैं तो हर किसी की अपनी-अपनी फरमाइश होती है, लेकिन उन्हीं दोस्तों में कई ऐसे भी होंगे जो कहते हैं हमें तो सिर्फ और सिर्फ दाल तड़का खाना है. वैसे देखा जाए तो दाल फ्राई की अपनी फैन फॉलोइंग है. जिन लोगों को तेल मसाला नहीं पसंद होता है वो इसे ही ऑर्डर कर लेते हैं. लेकिन अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये वीडियो एक बार जरूर देख लें. इससे यकिनन आपकी आंखें खुल जाएंगी. (Tadka Dal Fry Viral News)
वीडियो में दाल फ्राई बनाने का एक ऐसा तरीका दिखाया गया है, जिसे आपने पहले नहीं देखा होगा. वीडियो को शेयर करने वाले ने इसको लेकर दावा किया है कि ये दिल्ली के एक होटल का है. जिसमें गजब तरीके से दाल तड़का बनाई जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद यकिनन आपका भरोसा भी दाल तड़का से जरूर उठ जाएगा और आप बाहर का खाना बंद कर देंगे. (Tadka Dal Fry Viral News)
यहां देखिए वीडियो-