Chef's Dosa Song : कच्चा बादाम के बाद अब मार्केट में आ गया 'डोसा सॉंग', शेफ ने गाया ऐसा गाना... देखें विडियो...
Chef's Dosa Song: After raw almonds, now 'Dosa Song' has come in the market, the chef sang such a song... watch video... Chef's Dosa Song : कच्चा बादाम के बाद अब मार्केट में आ गया 'डोसा सॉंग', शेफ ने गाया ऐसा गाना... देखें विडियो...




Chef's Dosa Song :
नया भारत डेस्क : एक शेफ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह कुकिंग करने के दौरान मजे से अपने दूसरे टैलेंट को दिखा रहा है. वैसे आपको अगर लगता है कि कुकिंग कोई काम है तो आप बिल्कुल गलत है क्योंकि एक जुनून है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक कुकिंग के साथ सिंगिंग के प्रति अपने प्यार को दिखाते नजर आ रहे हैं. (Chef's Dosa Song)
वीडियो में वह डोसा बनाते हुए नजर आ रहे हैं और डोसा बनाने के दौरान डोसा बनाते हुए सरदार जी ‘बार-बार देखो, हजार बार देखो, देखने की चीज है ये हमारा डोसा, डोसा ओ’ गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के पीछे एक वजह है उन्होंने डोसा बनाते वक्त वहां सफाई का पूरा ध्यान रखा है. (Chef's Dosa Song)
यहां देखिए वीडियो-