Bagh Ka Video: बाघ ने सर्कस में अपने ही ट्रेनर को गर्दन पकड़कर दबोचा, लोगों के छुटे पसीने- देखें वीडियो...

Bagh Ka Video: Tiger caught his own trainer in the circus by holding his neck, people were sweating – watch the video… Bagh Ka Video: बाघ ने सर्कस में अपने ही ट्रेनर को गर्दन पकड़कर दबोचा, लोगों के छुटे पसीने- देखें वीडियो...

Bagh Ka Video: बाघ ने सर्कस में अपने ही ट्रेनर को गर्दन पकड़कर दबोचा, लोगों के छुटे पसीने- देखें वीडियो...
Bagh Ka Video: बाघ ने सर्कस में अपने ही ट्रेनर को गर्दन पकड़कर दबोचा, लोगों के छुटे पसीने- देखें वीडियो...

Bagh Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : कई बार आपने देखा होगा कि जानवरों को ट्रेनिंग देने के दौरान ट्रेनर की जान पर ही बन आती है. जानवर उस पर बुरी तरह हमला कर देते हैं. इसी तरह का फिर एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि सर्कस में ट्रेनर जैसे ही एक बाघ के पास जाता है पीछे से दूसरा बाघ उस पर हमला कर देता है. बाघ के हमले के बाद एक दम से मौके पर भगदड़ मच जाती है. कई लोग ट्रेनर को बचाने के लिए रिंग में आ जाते हैं.

ट्रेनर पर बाघ का हमला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिंजरे में ट्रेनर जाता है और बाघ को कुछ सिखाने में जुट जाता है. कुछ ही पर बाद ट्रेनर के पीछे एक दूसरा बाघ आ जाता है और उसे दबोच लेता है. वो सीधा उसके गर्दन को ही दबोच लेता है. शोर-शराबे के बाद मौके पर कई लोग आते हैं और बाघ से ट्रेनर की जान छुड़ाते हैं.

यहां देखिए बाघ का हमला-