Viral Video : बंदर ने बच्चे पर किया खतरनाक अटैक, यूं घसीटकर ले जाने लगा अपने साथ, देखिए दिल दहला देने वाला VIDEO...

Viral Video: The monkey did a dangerous attack on the child, dragged it like this and started carrying it with you, see this heart-wrenching VIDEO... Viral Video : बंदर ने बच्चे पर किया खतरनाक अटैक, यूं घसीटकर ले जाने लगा अपने साथ, देखिए दिल दहला देने वाला VIDEO...

Viral Video : बंदर ने बच्चे पर किया खतरनाक अटैक, यूं घसीटकर ले जाने लगा अपने साथ, देखिए दिल दहला देने वाला VIDEO...
Viral Video : बंदर ने बच्चे पर किया खतरनाक अटैक, यूं घसीटकर ले जाने लगा अपने साथ, देखिए दिल दहला देने वाला VIDEO...

Monkey did a dangerous attack on the child :

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आया है बंदर उस बच्चे का अपहरण करना चाहता था. हालांकि लोगों की सतर्कता से वह उसे अपने साथ नहीं ले जा सका. बंदरों को तो आपने देखा ही होगा. ये सामाजिक प्राणी होते हैं और हमेशा झुंड में ही रहना पसंद करते हैं. वैसे तो ये मिलनसार जानवर होते हैं, लेकिन कभी-कभी इनका उग्र रूप भी देखने को मिलता है और अपने उग्र रूप में आने के बाद ये क्या करेंगे, कोई नहीं बता सकता. अभी कुछ महीने पहले ही बंदरों से जुड़ी एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई थी, जिसमें बंदरों द्वारा बड़ी संख्या में कुत्तों की हत्याएं करने की बात सामने आई थी. इस घटना ने इंसानों को भी डराकर रख दिया था. लोग बंदरों को देखते ही उनसे दूर भागने लगते थे. आजकल बंदर से ही जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिल को दहला देने वाला है. इस वीडियो में एक बंदर खेल-खेल में अचानक एक छोटे से बच्चे पर अटैक करता नजर आता है.

देखें वीडियो :