Volleyball Game : वॉलीबॉल खेलते नजर आए पक्षी,चोंच के सहारे उठा कर फेंक रहे बॉल, देखिये यह मनमोहक विडियो...

Volleyball Game: Birds seen playing volleyball, throwing balls with the help of beaks, watch this adorable video... Volleyball Game : वॉलीबॉल खेलते नजर आए पक्षी,चोंच के सहारे उठा कर फेंक रहे बॉल, देखिये यह मनमोहक विडियो...

Volleyball Game : वॉलीबॉल खेलते नजर आए पक्षी,चोंच के सहारे उठा कर फेंक रहे बॉल, देखिये यह मनमोहक विडियो...
Volleyball Game : वॉलीबॉल खेलते नजर आए पक्षी,चोंच के सहारे उठा कर फेंक रहे बॉल, देखिये यह मनमोहक विडियो...

Volleyball Game :

 

क्या आपने कभी पक्षियों को वॉलीबॉल खेलते देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वायरल वीडियो हो रहा है, जिसमें कुछ छोटे पक्षी इंसानों की तरह वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीच में एक छोटा सा नेट लगा हुआ है, जिसके दोनों ओर अलग-अलग रंग के पक्षी यानी खिलाड़ी मौजूद हैं. एक टीम में दो पक्षी होते हैं, जबकि दूसरी टीम में तीन. फिर उनका खेल शुरू होता है. एक पक्षी बॉल की तरह दिखने वाली किसी चीज को अपनी चोंच से उठाकर दूसरी ओर फेंकता है, जिसे दूसरी तरफ का पक्षी अपनी चोंच से उठाकर फिर उनकी ओर फेंक देता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि दोनों तरफ के ‘खिलाड़ी’ एक ही साथ नेट के ऊपर आते हैं और बिजली की रफ्तार से एक दूसरे की तरफ बॉल को फेंक देते हैं. सोशल मीडिया पर पक्षियों के वॉलीबॉल खेलने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, 

देखिए कैसे मजे से खेल रहे हैं पक्षी