Viral Video: बंदर की होशियारी देख आप भी रह जाएंगे दंग, टेनिस खिलाड़ी को पकड़ाया तौलिया…फिर जो हुआ…देखकर हो जाएँगे हैरान…देखे विडियो….

Viral Video: You too will be stunned to see the intelligence of the monkey, the tennis player caught the towel, what happened after that is very funny... Viral Video: बंदर की होशियारी देख आप भी रह जाएंगे दंग, टेनिस खिलाड़ी को पकड़ाया तौलिया, उसके बाद जो हुआ वो काफी मजेदार है...

Viral Video: बंदर की होशियारी देख आप भी रह जाएंगे दंग, टेनिस खिलाड़ी को पकड़ाया तौलिया…फिर जो हुआ…देखकर हो जाएँगे हैरान…देखे विडियो….
Viral Video: बंदर की होशियारी देख आप भी रह जाएंगे दंग, टेनिस खिलाड़ी को पकड़ाया तौलिया…फिर जो हुआ…देखकर हो जाएँगे हैरान…देखे विडियो….

Monkey Viral Video: 

 

एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर की होशियारी देखकर आप दंग रह जाएंगे. हाल ही में वायरल हुआ वीडियो (Viral Video) काफी हैरान करने वाला है. इस वीडियो में आप एक बंदर को टेनिस कोर्ट (Monkey In Tennis Court) में तौलिया लिए खड़ा हुआ देख सकते हैं. ये बंदर टेनिस खिलाड़ी को पसीना साफ करने के लिए तौलिया पकड़ाता है. इसके बाद खिलाड़ी पसीना साफ करने के बाद तौलिया वापस बंदर को पकड़ देता है.

बंदर ने फेंका तौलिया

आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बंदर पहले तौलिये (Monkey With Towel) को आराम से दे देता है, लेकिन वापस लेने के बाद उसे जोर से घुमाकर फेंक देता है. तौलिये को इस तरह से फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे बंदर अपने इस काम से काफी नाखुश है.

वायरल हुआ वीडियो :