Train Viral Video : चलती ट्रेन में भेड़-बकरियों की तरह चढ़ने लगी लड़कियां, तभी हुआ कुछ ऐसा... नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखे वीडियो...
Train Viral Video: Girls started climbing the moving train like sheep, then something like this happened... You will not believe the sight - watch the video... Train Viral Video : चलती ट्रेन में भेड़-बकरियों की तरह चढ़ने लगी लड़कियां, तभी हुआ कुछ ऐसा... नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखे वीडियो...




Train Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे एक बार देखने के बाद आप कुछ देर तक तो हैरानी ने रह जाएंगे इससे यह साफ जाहिर होता है। कि या तो लोगों को अपनी जान की कतई परवाह नहीं है या फिर वह एक दूसरे की जिंदगी को जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हो गए हैं। इस वीडियो में आप लड़कियों को देख सकते हैं जिनके बीच ट्रेन में चढ़ने की और लगी हुई है वह भी चलती हुई ट्रेन में लड़कियां चढ़े जा रही है। जल्दी ही ऐसी की वह एक दूसरे को इस दौरान धक्का भी मार रहे हैं जैसे उन्हें ट्रेन से गिरने का डर ही ना हो। (Train Viral Video)
बता दे कि वायरल वीडियो में आप लड़कियों को ट्रेन में चढ़ते हुए देख सकते हैं इस दौरान काफी भीड़ भी होती है। जब सब धक्का मुखी करते हुए उसमें बैठते हैं तभी एक लाल रंग के सूट वाली लड़की नीचे गिर जाती है। वह भी खड़ी होती है और सेट की तरफ भागती है वीडियो को बेशक भक्ति दौड़ती मुंबई की लोकल वाली जिंदगी से जोड़कर वाजिद ठहरने की कोशिश की गई हो, लेकिन क्या इसमें जान का जोखिम नहीं है वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। और इस वीडियो को इंस्टा पर भी अपलोड किया गया है जहां इसे नॉर्मल दे बताया गया है। (Train Viral Video)
आपको बता दे कि इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस वीडियो को लेकर कई सारी बातें की है, पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग इस हालत को मजाक कम और गंभीरता से ज्यादा ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ऐसी भीड़ बकरियां जैसी जिंदगी से बेहतर छोटे शहर में रह लो एक अन्य यूज़र ने लिखा एक मुंबई में आपकी कर का गेट भी कोई और खोलना है। और एक यह है तीसरे यूज़र ने लिखा क्या जिंदगी है एक सीट के लिए गिरने करने को सब तैयार है। (Train Viral Video)