Snake Viral-News : कभी नहीं देखा होगा ऐसा फन फैलाए सांप को, नज़ारा देख हर कोई रह गया सन्न- देखें वीडियो...
Snake Viral-News: You would have never seen a snake spreading its hood like this, everyone was stunned after seeing the sight - watch the video... Snake Viral-News : कभी नहीं देखा होगा ऐसा फन फैलाए सांप को, नज़ारा देख हर कोई रह गया सन्न- देखें वीडियो...




Snake Viral-News :
नया भारत डेस्क : आज के समय में सांप से तो हर किसी को डर लगता है और अगर ऐसे में कोई सांप आपके फैन फैले दिख जाए तो जाहिर है, आपकी रातों की नींद भी उड़ जाएगी। इस समय भी सोशल मीडिया पर सांप का एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे इस वीडियो में एक कोबरा सांप फन फैलाए चल रहा है जिसे देख लोग हैरान रह गए हैं। (Snake Viral-News)
फन फैलाए हुए सांप
आपको बता दे कि सांप का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, और इस वीडियो को अभी तक 6000 से ज्यादा लोगों ने शेयर भी किया है वीडियो पर कुछ लोगों ने कमेंट भी किया है। इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा जो साथ चल रहा है वह कोबरा है वहीं भारत में कब्र की काटने से ही सबसे ज्यादा मौतें होती है. (Snake Viral-News)
सांप के काटने पर करें ये
आजकल कई लोग ऐसे होते हैं जिनके घर जंगलों के पास होते हैं या फिर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो खेती-बाड़ी करते हैं, अगर उनको कभी कोबरा सांप काट लेता है तो इसमें सबसे जरूरी होता है। कि आप शांत बैठे और घबराए बिल्कुल भी नहीं हिलना ढूंढने का भी प्रयास आप बिल्कुल ना करें, अगर आप ऐसा करते हैं तो यह शहर आपके पूरे तन बदन में फैल सकता है। (Snake Viral-News)
इसके साथ ही अगर आपके पास चैन,अंगूठी हैं तो उसे निकाल दे, कोशिश करें मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल लेकर मरीज को चलने ना दे सांप के काटने के बाद कपड़ा बांधते इसे बहुत टाइट से बातें ताकि यह शहर आगे ना बढ़ सके। जहां साथ में कटा है वहां पर किसी तरह की काट पीन न करें। (Snake Viral-News)