Deer Viral News : हिरण का वीडियो बना रहा था शख्स, तभी हिरण ने मारी इतनी दुल्लती, पिटते रह गया शख्स- यहाँ देखे वीडियो...
Deer Viral News: The person was making a video of a deer, then the deer thrashed him so much, the person kept getting beaten up - watch the video here... Deer Viral News : हिरण का वीडियो बना रहा था शख्स, तभी हिरण ने मारी इतनी दुल्लती, पिटते रह गया शख्स- यहाँ देखे वीडियो...




Deer Viral News :
नया भारत डेस्क : कभी दो जानवर आपस में प्यार लुटाते नजर आते हैं तो कभी एक दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं. इंसान और जानवरों के बीच भी कुछ इसी तरह की बॉन्डिंग दिखाई देती है. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स हिरण के बाड़े में फोटो के लिए चला जाता है. इसके बाद कैमरे में जो कुछ कैद हुआ उसके बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. आप देख सकते हैं कि शख्स पर किस तरह हिरण ने हमला बोल दिया. शख्स भी पीछे नहीं हटा और वो भी हिरण से भिड़ गया. (Deer Viral News)
शख्स ने लिया हिरण से पंगा
हिरण को काफी सौम्य जानवर माना जाता है और उसका हिंसक रूप शायद ही किसी को देखने को मिला है. हो लेकिन इस वीडियो में हिरण का अनोखा रूप देखने को मिल रहा है जो सबको चौंका रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह से एक शख्स हिरण के बाड़े में चला जाता है. वो वहां फोन लेकर फोटो खींच रहा है. तभी हिरण उसे मारने आता है. शख्स उसे देखते ही हमला कर देता है. लेकिन हिरण भी वहां कुछ सोचकर आया था. उसने ताबड़तोड़ किक मारकर शख्स को बेहाल कर दिया. (Deer Viral News)
यहां देखें वीडियो-