धोखेबाज प्रेमी ने एक्ट्रेस समेत 4 महिलाओं को दिया दगा: घर पर मना रहा था रंगरलिया... युवती ने महिला के साथ रोमांस करते अय्याश प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा... फिर जो हुआ......

Cheater lover cheated 4 women including actress, girl caught lover red-handed while romancing with woman, Durg-Bhilai, Chhattisgarh

धोखेबाज प्रेमी ने एक्ट्रेस समेत 4 महिलाओं को दिया दगा: घर पर मना रहा था रंगरलिया... युवती ने महिला के साथ रोमांस करते अय्याश प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा... फिर जो हुआ......
धोखेबाज प्रेमी ने एक्ट्रेस समेत 4 महिलाओं को दिया दगा: घर पर मना रहा था रंगरलिया... युवती ने महिला के साथ रोमांस करते अय्याश प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा... फिर जो हुआ......

Cheater lover cheated 4 women including actress, girl caught lover red-handed while romancing with woman

Durg-Bhilai, Chhattisgarh: धोखेबाज प्रेमी ने 4 महिलाओं को दगा दिया. अय्याश प्रेमी को उसके ही घर पर प्रेमिका ने दूसरी महिला के साथ रंगरलिया मनाते हुए पकड़ा. दुर्ग जिले के नेवई थाने के रिसाली का मामला है. आरोपी ने महिला से शादी नहीं की तो उसने नेवई थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को रेप और कई महिलाओं से संबंध रखने के मामले में जेल भेज दिया है. चौथी महिला के साथ रंगरलिया मनाते हुए तीसरी महिला ने पकड़ा. 

अवधपुरी रिसाली निवासी रमेश श्रीवास्तव (51) ऑर्केस्ट्रा में गाने के साथ प्राइवेट जॉब करता है. रमेश काफी अय्याश किस्म का है. उसने सबसे पहले एक लड़की को अपने प्यार में फंसाया. बिना शादी के जब वो लड़की गर्भवती हो गई तो रमनेश ने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद उसने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. फिर डर में रमेश ने उससे शादी की. एक बेटा होने के बाद महिला की कैंसर से मौत हो गई. तीसरी महिला को उसने अपने प्यार में फंसाया. 

उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. दोनों 5 सालों तक एक साथ लिव इन में रहे. उसे शक था कि किसी चौथी महिला से भी उसके संबंध हैं. फिर एक दिन उसने रमेश को उसके ही घर पर किसी और महिला के साथ बेडरूम में पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो भी बनाया. पहली पत्नी की मौत के बाद उसने एक छत्तीसगढ़ी हिरोइन को अपने प्रेमजाल में फंसाया. उससे शादी की और उससे भी एक बेटा हुआ.

इसके बाद उस महिला को पता चला कि रमेश के अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं तो वो उसे छोड़कर चली गई. तीसरी महिला की मुलाकात रमेश श्रीवास्तव से हुई. आरोपी ने उसे बचपन से पसंद करने की बात करके उससे दोस्ती बढ़ाई. फिर वह उसे अपने घर ले गया और शादी का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद से वह लगातार 5 सालों से उस महिला का शारीरिक शोषण करता आ रहा था. जब उसने रमेश के साथ चौथी महिला को पकड़ा तो उनके बीच काफी झगड़ा हुआ. 

इसके बाद मामला थाने पहुंचा. वहां आरोपी ने शादी करने की बात कही. दोनों राधिका नगर शनि मंदिर में विवाह करने पहुंचे. इसी दौरान रमेश बिना शादी किए वहां से भाग गया. रमेश ने आम्रपाली में उसे एक घर दिया था. वहां आकर शराब के नशे में उसका शारीरिक शोषण करता था. उसके बाद उसके साथ गालीगलौज कर उससे मारपीट भी करता था.