VIRAL VIDEO: सड़क पर भरे पानी में उतरते ही करंट की चपेट में आया बच्चा,तमाशा देखते रहे लोग,फिर जो हुआ देखिये वीडियो...........
तमाशा देखते रहे लोग,फिर जो हुआ देखिये वीडियो...........




नया भारत डेस्क : वाराणसी से एक बच्चे का सड़क पर भरे पानी में तड़पते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चा करंट लगने के बाद पानी में गिर जाता है। उठने की कोशिश करता है लेकिन उठ नहीं पाता।
आसपास के लोग दूर से ही बच्चे को तड़पता देखते रहते हैं। फिर एक बुजुर्ग हिम्मत दिखाता है और अपनी सूझबूझ से बच्चे को पानी से बाहर निकाल लेता है। बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचा गया। वहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना चेतगंज इलाके के हबीबपुरा की है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसी सीसीटीवी का फुटेज अब वायरल हो रहा है।
हबीबपुर निवासी जितेंद्र कुमार का चार वर्षीय बेटा कार्तिक बारिश के बाद भरे पानी में खेल रहा था। घर के पास ही लगे विद्युत पोल में करंट उतर रहा था। ऐसे में जैसे ही कार्तिक पानी में उतरा उसे करंट का झटका लगा। वह वहीं पानी में गिरकर छटपटाने लगा। आसपास के लोग इस दौरान तमाशबीन बने रहे।
एक बुजुर्ग ने जमीन पर गिरे बच्चे को उठाने की कोशिश की तो उन्हें भी करंट लगा। वह पीछे हट गए। इस पर एक दूसरे बुजुर्ग ने पहले गमछे और फिर स्थानीय दूकानदार से लकड़ी का डंडा लेकर उसके सहारे बच्चे को पानी में से बाहर खींचा।
इससे बच्चे की जान बच गई। परिजन बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।