CG- BBA स्टूडेंट की हत्या: 2 हजार रुपए के विवाद को लेकर CA के बेटे पर हमला... कैंची घोंपकर मार डाला....

Chhattisgarh Crime, BBA student murder, CA son was attacked over dispute of Rs 2000, stabbed to death with scissors

CG- BBA स्टूडेंट की हत्या: 2 हजार रुपए के विवाद को लेकर CA के बेटे पर हमला... कैंची घोंपकर मार डाला....
CG- BBA स्टूडेंट की हत्या: 2 हजार रुपए के विवाद को लेकर CA के बेटे पर हमला... कैंची घोंपकर मार डाला....

Chhattisgarh Crime, BBA student murder, CA son was attacked over dispute of Rs 2000, stabbed to death with scissors

रायपुर. कैंची से वार कर BBA के स्टूडेंट की हत्या कर दी गई. 2 हजार रुपए के विवाद को लेकर अटैक किया. बड़े कारोबारी ग्रुप के CA के बेटे को कैंची घोंपकर मार डाला. राजधानी रायपुर के थाना आजाद चौक क्षेत्र का मामला है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी ने अपने पास रखी कैंची से उस पर कई वार कर दिए. काफी खून बह जाने से उसकी मौत हो गई. पैसे को लेकर विवाद हुआ था.

थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत समता कॉलोनी स्थित कृष्णा एडलब्स पास रोहित यादव एवं प्रियांशु अग्रवाल के मध्य पुरानी विवाद एवं पैसों की लेन-देन की बात को लेकर विवाद हुआ. रोहित यादव जो फुल सजावट का कार्य करता है. उसने अपने पास रखे कैंची से प्रियांशु अग्रवाल के जांघ में मारकर वार किया. जिससे अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से अस्पताल में उपचार के दौरान प्रियांशु अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 19 साल निवासी समता कॉलोनी आजाद चौक रायपुर की मृत्यु हो गई. 

जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी रोहित यादव पिता स्व. भरत प्रसाद यादव उम्र 19 साल निवासी जोरापारा मौदहापारा रायपुर को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है.