भारी बारिश अलर्ट : छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.....

IMD alert, Light/moderate fairly widespread to widespread rainfall/thunderstorm & lightning with isolated heavy rainfall very likely over Chhattisgarh on 02nd & 03rd September.

भारी बारिश अलर्ट : छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.....
भारी बारिश अलर्ट : छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.....

IMD alert, Light/moderate fairly widespread to widespread rainfall/thunderstorm & lightning with isolated heavy rainfall very likely over Chhattisgarh on 02nd & 03rd September.

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हल्की/मध्यम काफी व्यापक से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ 02 और 03 सितंबर को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 02 सितंबर, 2023 से पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भारत में वर्षा गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में और अगले 3 दिनों के दौरान सुदूर दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान देश के शेष हिस्सों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। 

31 अगस्त से 02 सितंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और 31 अगस्त और 01 सितंबर को केरल में, 04 सितंबर 2023 को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है। 01 सितंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 730 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 730 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 31 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1282.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 336.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 655.7 मिमी, बलरामपुर में 695.3 मिमी, जशपुर में 593.6 मिमी, कोरिया में 707.6 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 715 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 827.3 मिमी, बलौदाबाजार में 723.2 मिमी, गरियाबंद में 661.3 मिमी, महासमुंद में 754.7 मिमी, धमतरी में 722 मिमी, बिलासपुर में 746.2 मिमी, मुंगेली में 884.5 मिमी, रायगढ़ में 813.1 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 660.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 615.9 मिमी, सक्ती में 608.2 मिमी, कोरबा में 719 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 745.4 मिमी, दुर्ग में 582 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 569 मिमी, राजनांदगांव में 784.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 923.7 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 747.1 मिमी, बालोद में 767.2 मिमी, बेमेतरा में 561.8 मिमी, बस्तर में 784.4 मिमी, कोण्डागांव में 691.4 मिमी, कांकेर में 682.7 मिमी, नारायणपुर में 686.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 853 मिमी और सुकमा में 1085.2 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।