CG पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंचा युवक : पत्नी ने की दूसरी शादी, पति हाथ में पेट्रोल लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा...कहा- बेहद परेशान हूं, अब नहीं जीना चाहता,जाने फिर क्या हुआ…

Chhattisgarh news Young man reached self-immolation with petrol: wife did second marriage, husband reached SP office to self पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगा युवक आत्मदाह करने एसपी ऑफिस पहुँच गया। युवक के हाथ में पेट्रोल से भरी बॉटल थी। कुछ करने से पहले ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बॉटल छीन कर युवक को समझाइश दी

CG पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंचा युवक : पत्नी ने की दूसरी शादी, पति हाथ में पेट्रोल लेकर एसपी ऑफिस  पहुंचा...कहा- बेहद परेशान हूं, अब नहीं जीना चाहता,जाने फिर क्या हुआ…
CG पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंचा युवक : पत्नी ने की दूसरी शादी, पति हाथ में पेट्रोल लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा...कहा- बेहद परेशान हूं, अब नहीं जीना चाहता,जाने फिर क्या हुआ…

Chhattisgarh news Young man reached self-immolation with petrol: wife did second marriage, husband reached SP office to self

बिलासपुर। पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगा युवक आत्मदाह करने एसपी ऑफिस पहुँच गया। युवक के हाथ में पेट्रोल से भरी बॉटल थी। कुछ करने से पहले ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बॉटल छीन कर युवक को समझाइश दी।

 शासकीय अवकाश के चलते एसपी ऑफिस बंद था और वहाँ अधिकारी कर्मचारी नही थे। पर वहां सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। इसी दौरान एक युवक हाथ मे पेट्रोल की बोटल लेकर पहुँचा। पुलिसकर्मियों ने किसी अनहोनी की आशंका पर उसके हाथ से बॉटल छीना और कारण पूछा। युवक ने अपना नाम अमितेश मिश्रा निवासी जबड़ापारा बताया।

युवक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी से कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज के बाद कुछ दिनों ही उसकी पत्नी उसके साथ रही और उसे लगातार परेशान करते हुए कहती थी कि घर का सारा काम तुम्हें ही करना होगा नही तो मेरा कोई और इंतजार कर रहा है मैं चली जाऊंगी। कुछ दिनों बाद वह घर छोड़ कर चली गई। उसकी गुमशुदगी सरकंडा थाने में दर्ज करवाई गई है।

युवक के अनुसार उसकी पत्नी रायपुर के पुरानी बस्ती में है और उसने दूसरी शादी कर ली है। और पत्र के माध्यम से मुझे ब्लैकमेल करती हैं कि तुम्हें मैं फंसा दूंगी। साथ ही अपनी सलामती के बारे में घर वालों को फोन पर सूचना देती है। उसके बाद भी उसके मायके वाले मुझे धमकी देते हैं कि एक माह में मेरी बेटी यदि वापस नही आई तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को पुलिस केस में फंसा दिया जाएगा। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह युवक को समझाइश देकर शांत करवाया।