कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित थाना चिल्फी के ग्राम बोक्करखार में पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन।




कवर्धा/जिले में लगातार जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के ग्राम वासियों से मुलाकात कर क्षेत्र में यदि किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधियां किसी असामाजिक तत्व के द्वारा अंजाम दिया जा रही है। तो ऐसे असामाजिक तत्वों पर पूर्णता लगाम लगाने जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र के ग्रामवासी आम जनों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी देकर जागरूक करने हेतु पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पुलिस कप्तान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी/ पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में लगने वाले सप्ताहिक बाजार पर जाकर आम जनों को उनके अधिकारों की जानकारी तथा साइबर अपराध, ठगी, लूट आदि से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है।
दिनांक-26.08.2022 को जिले के थाना चिल्फी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम बोक्करखार में पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं पुलिस कप्तान के द्वारा उपस्थित होकर वनांचल ग्राम वासियों से मुलाकात कर क्षेत्र में यदि किसी प्रकार की समस्या है, तो उसकी जानकारी बेझिझक होकर देने कहा गया, ताकि जल्द से जल्द संबंधित विभाग को अवगत करा के उक्त समस्या का निराकरण किया जा सके, जिस पर ग्राम वासियों के द्वारा कुछ स्थानीय समस्याओं से पुलिस कप्तान को अवगत कराया गया जिसका निराकरण करने हेतु संबंधित विभाग को अवगत करा जल्द से जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया उक्त जनदर्शन में पुलिस से संबंधित एक भी शिकायत पुलिस कप्तान को प्राप्त नहीं हुई।
जनदर्शन में उपस्थित ऐसे युवक युवती जो अपनी शिक्षा किन्ही कारणों से छोड़ चुके हैं, उन्हें पुलिस कप्तान के द्वारा शिक्षा का महत्व बताते हुए ऐसे युवक-युवती जिन्हें पूर्व वर्ष में कबीरधाम पुलिस के द्वारा ओपन परीक्षा का फार्म भरवा कर शिक्षित बनने हेतु प्रेरित किया गया था, जो कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, ऐसे छात्र छात्राओं से उपस्थित युवक-युवतियों को मुलाकात करा शिक्षा प्राप्त कर अपने तथा अपने परिवार समाज एवं ग्राम को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरणा देते हुए कहा गया कि इस वर्ष भी जितने भी युवक-युवती छात्र-छात्राएं ओपन परीक्षा का फार्म भर कर अपनी शिक्षा जारी रखना चाहते हैं, उन्हें कबीरधाम पुलिस के द्वारा निशुल्क फार्म भरवा कर पुस्तक का वितरण किया जायेगा, साथ ही उन्हें परीक्षक केंद्र तक जाने एवं वापस आने हेतु आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराया जायेगा कृपया जो भी इच्छुक है, वे बेझिझक होकर संपर्क कर सकते हैं, शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती इसलिए अभी भी देर नहीं हुई है अवसर का पूर्ण लाभ लेने कहा गया।
ग्राम खेल समिति के गठन के विषय में जानकारी देते हुए कहा गया कि गांव गांव में खेल समिति का गठन करने का उद्देश्य उन छुपे हुए खिलाड़ियों एवं प्रतिभावान युवक-युवतियों को एक ऐसा मंच देना है जिससे वे अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखार सके गांव के मैदान से शहर के मैदान में पहुंच कर अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर अपने तथा गांव का नाम रोशन करें। जिसके लिए लगातार कबीरधाम पुलिस के द्वारा गांव गांव में जाकर ग्राम खेल समिति का गठन किया जा रहा है की जानकारी देते हुए शासन प्रशासन के द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न शासकीय योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी देकर सभी को योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
पुलिस जनदर्शन में उपस्थित छोटे बालक/बालिकाओं तथा स्कूली छात्र/छात्राओं को शिक्षा संबंधी सामग्री कॉपी, पेन, किताब आदि का वितरण किया गया। जिसके पश्चात वनांचल ग्राम बोक्करखार बाजार का भ्रमण किया गया एवं बाजार में बाहर से आने वाले व्यापारी गण को यातायात नियम का पालन करते हुए मालवाहक वाहन पर क्षमता से अधिक माल ना भरने, मोटरसाइकिल पर चलते समय हेलमेट का उपयोग करने, गाड़ी का बीमा, फिटनेस कंप्लीट रखने, धीमी गति से वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने समझाइश देते हुए, बाजार में उपस्थित खरीदारी करने आये ग्राहकों को ठगों से बचने जानकारी देते हुए बताया गया कि क्षेत्र में यदि कोई फेरीवाला या अनजान व्यक्ति गांव में बार-बार भ्रमण करते दिखे तो पुलिस को उक्त संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी अवश्य देवें तथा कोई भी सोना, चांदी चमकाने के नाम पर आपके आभूषणों को मांगे तो कदापि ना देवें, अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं, मोबाइल फोन पर किसी अनजान व्यक्ति से बात ना करें तथा बैंक पासबुक नंबर, आधार नंबर आदि दस्तावेजों की जानकारी मांगने पर उक्त जानकारी ना देवे, अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं कहकर आगामी त्यौहार का विशेष ध्यान रखते हुए असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान रखकर क्षेत्र को पूर्णता अपराध मुक्त बनाने में कबीरधाम पुलिस का सहयोग करने कहा गया।
जनदर्शन कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, थाना चिल्फी से उप. निरीक्षक त्रिलोक प्रधान एवं डी.आर.जी. तथा थाने के जवानों की उपस्थिति में अधिक संख्या में ग्राम खेल समिति के सदस्य गण, ग्रामवासी महिला पुरुष स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।