CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन जिलों में झमाझम बारिश की संभावना, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम ....
छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर शुरू हो गया है। राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। रायपुर मौसम विभाग ने आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर शुरू हो गया है। राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। रायपुर मौसम विभाग ने आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग ने सलाह दी है कि बारिश के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, कोरिया, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, महासमुंद, बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, बालोद, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा, बस्तर में जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
गुरुवार को बारिश की चेतावनी
बीजापुर के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां पर तेज बारिश के साथ कोहरा छाए रहेगा। साथ ही सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरिया, जशपुर और बलरामपुर में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, मानसून की अक्षीय रेखा अपनी सामान्य स्थिति पर चल रही है। हालाँकि, ट्रफ का पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर है। उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
औसत समुद्र तल पर अपतटीय दबाव की रेखा महाराष्ट्र तट से केरल तट तक जा रही है। एक और ट्रफ रेखा सिक्किम से पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है।