आयोग की अध्यक्ष के समक्ष अनावेदक ने आवेदिका को सौंपा 3 लाख 3 हजार रुपये का चेक

आयोग की अध्यक्ष के समक्ष अनावेदक ने आवेदिका को सौंपा 3 लाख 3 हजार रुपये का चेक
आयोग की अध्यक्ष के समक्ष अनावेदक ने आवेदिका को सौंपा 3 लाख 3 हजार रुपये का चेक

आवेदिका के समान वापसी के लिए आयोग की अध्यक्ष ने काउंसलर नियुक्त किया

 

रायपुर 23 अगस्त 2022/ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आज शास्त्री चौक स्थित राज्य महिला आयोग कार्यालय में सुनवाई की है।

आज बिलासपुर जिले के एक भरण पोषण के प्रकरण में उभयपक्ष के मध्य आपसी समझौता हुआ है। इस प्रकरण में आवेदिका के साथ आयोग की ओर से आयोग के कर्मचारी सहित सखी वनस्टॉप सेंटर केन्द्र प्रशासक साथ में  अनावेदक के घर गए थे जिसमें आवेदिका अपने मकान का ताला खोलकर अपना समस्त सामान लेकर कमरे की चाबी लेकर आज रायपुर महिला आयोग कार्यालय में उपस्थित हुई और अनावेदक को सौंपी है। साथ ही आयोग की अध्यक्ष के समक्ष अनावेदक ने 3 लाख 3 हजार रुपये का चेक आवेदिका को सौंपा है। इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया।

इसी तरह एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने आयोग के समक्ष अनावेदक से अपनी समान वापसी के लिए आवेदन दिया है। आयोग की अध्यक्ष ने आयोग की ओर से एक काउंसलर नियुक्त किया है आवेदिका के साथ अनावेदक के घर डौंडीलोहारा (बालोद) जाकर समान वापसी की कार्यवाही करेगी। काउंसलर समान वापसी की रिपोर्ट तैयार कर आयोग कार्यालय में सौपेगी जिसके आधार पर इस प्रकरण का निराकरण किया जा सकेगा।