CG- प्रेमिका का अश्लील PHOTO किया वायरल: शादी करूंगा कहकर किया दुष्कर्म, फिर हुआ ये
Obscene photo of girlfriend went viral, Raped her after saying she will marry me, accused of rape arrested




रायपुर: दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। गंज थाना क्षेत्र का मामला है। पीड़िता रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुजीत कुमार सेन शादी करूंगा कहकर प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया, प्रार्थिया द्वारा शादी करने की बात कहने पर टाल मटोल करते रहा. इसी दौरान प्रार्थिया के जानकारी के बगैर उसके कुछ प्राइवेट फोटो को सुजीत सेन अपने मोबाइल में खींच कर रखा था.
सुजीत कुमार सेन फरवरी 2024 में पुनः इसे मिलने बुलाया. प्रार्थिया द्वारा शादी करने की बात कही गई, जो शादी करने से मना कर दिया और उसके अश्लील फोटो को उसके परिवार वालो के मोबाईल व्हाटसअप पर भेजकर वायरल कर दिया. प्रार्थिया के लिखित शिकायत पर अपराध क्रमांक 334/2024 धारा 376 (2) (एन), 509 (ख) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी सुजीत कुमार सेन के मोबाइल नंबर का लोकेशन प्राप्त कर हर संभव प्रयास कर पकडा गया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल रेडमी कंपनी का जप्त किया गया, आरोपी को गिरफ्तार सुजीत कुमार सेन पिता रोहिणी प्रसाद सेन उम्र 20 साल ग्राम मनिकाडाह पोस्ट कोटा जिला रीवा मध्य प्रदेश हाल ग्राम जिरहुआ पोस्ट थाना पनवार जिला रीवा मध्य प्रदेशकर न्यायालय पेश किया गया है।
SSP डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन तथा रायपुर शहर ASP लखन पटले एवं कोतवाली CSP योगेश साहू के मार्गदर्शन में महिलाओं/बच्चियों से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। महिलाओ / नाबालिग से संबंधित अपराधों में अपराधियों का हर संभव पता तलाश कर पकड़कर कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।