28 एवं 29 जनवरी को आयोजित युवक-युवती ऑनलाइन परिचय सम्मेलन से कसौधन गुप्ता समाज के प्रदेश संगठन में नई ऊर्जा एवं शक्ति का हुआ संचार।




*कसौधन गुप्ता समाज के प्रदेश महासचिव देवेंद्र गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 525 युवक-युवतियों का बायोडाटा निर्धारित अवधि में प्राप्त हुआ था। जिसमें जोन 1 रतनपुरिहा पार बिलासपुर से 129, जोन 2 चंद्रपुरिहा पार बिलासपुर से 170, जोन 3 रायपुर से 118 जोन 4 कवर्धा से 108 बायोडाटा प्राप्त हुआ था।*
205 युवक-युवतियों ने स्वयं उपस्थित होकर परिचय दिया । पूरे प्रदेश के स्वजाति बंधुओं ने अभिभावक के रूप में इस कार्यक्रम में बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। प्रदेश संगठन के द्वारा अभिभावकों को उनके द्वारा चाही गई जानकारी एवं बायोडाटा उपलब्ध करा रही है।
*प्रदेश मुख्य संरक्षक बसंत गुप्ता ने सामूहिक विवाह के आयोजन के संबंध में प्रदेश संगठन की गति को अवगत कराते हुए कहा कि प्रथम 5 जोड़ों की की स्वीकृति मिलने पर प्रदेश संगठन सामूहिक विवाह आयोजन की तिथि की घोषणा करेगी।*
प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता जी ने बायोडाटा के आधार पर संपूर्ण जानकारियों की सूची पंजीयन नंबर के साथ पुस्तिका के रूप में प्रकाशित कर सभी जोन के युवक-युवतियों के अभिभावकों को उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने इस संबंध में तैयारी 1 सप्ताह में किए जाने की सूचना प्रदान किया। परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जोन के पदाधिकारी गण एवं पार के पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्यों एवं महिला प्रतिनिधियों का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सम्पूर्ण रूप से सफल बनाने में प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र गुप्ता, तकनीकी सहायक आनंद गुरुगोश्वामी रायपुर एवं अश्विनी गुप्ता,विनोद गुप्ता, बिलासपुर का विशेष सहयोग रहा।