नया भारत के खबर का असर 50 वर्ष पुराना जर्जर प्राथमिक शाला भवन तोड़ा गया। एसडीएम पंडरिया के आदेश पर सरपंच के द्वारा तुड़वाया गया जर्जर भवन




कवर्धा,पंडरिया/प्राथमिक शाला ग्राम महली के 50 साल पुराना जर्जर भवन को सरपंच के द्वारा sdm के आदेश पर तोड़ा गया
पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत महली के प्राथमिक शाला भवन जो कि 50 साल पुराना भवन अत्यंत जर्जर हो चुका था जिसे हमने अपने समाचार न्यूज़ चैनल के माध्यम से प्राथमिकता से प्रकाशित किया था जिस पर ध्यान देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के आदेशानुसार सरपंच के द्वारा तोड़ दिया गया है ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत महली रूर्बन के अंतगर्त आता है और नवीन भवन स्वीकृति के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा जनपद पंचायत पंडरिया को प्रस्ताव काफी पहले से दिया जा चुका है परंतु आज पर्यंत तक भवन की स्वीकृति जनपद और जिला पंचायत से नही हुई ग्राम पंचायत महली पंडरिया विकासखण्ड का एक बड़ा ग्राम पंचायत है और राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित ब्लॉक मुख्यालय से मात्र 7 km की दूरी में है
नया शिक्षा सत्र 16 जून से प्रारम्भ होने जा रहा है और विद्यालय भवन विहीन हो चुका है परंतु राजनीतिक और प्रसासनिक उदासीनता के कारण अब 150 बच्चे कहाँ बैठेंगे और कैसे पढ़ेंगे इस तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है कैसे शिक्षा में गुणवत्ता आएगी ? ग्राम महली के पालकों ने इस ओर अपनी चिंता व्यक्त किया है कि अब हमारे बच्चे कैसे बैठेंगे कैसे पढ़ेंगे शासन और प्रशासन से अनुरोध कर रहे है कि नवीन भवन की स्वीकृति हो और जल्दी से निर्माण कार्य पूर्ण हो बच्चे अपनी शिक्षा सुचारू रूप से जारी रख सके,
पवन कुमार पाठक
प्रधान पाठक
प्राथमिक शाला महली का कहना है
सरपंच ग्राम पंचायत महली के द्वारा प्राथमिक शाला भवन को डिस्मेंटल कर दिया गया है और हम ने अपने विभागीय अधिकारी को जानकारी प्रेषित कर दिए है अब नवीन भवन के सम्बंध में जानकारी प्रशासनिक स्तर पर होगी ।