शराबी के दो ही ठिकाने , अस्पताल जाये या थाने के नारों के साथ गायत्री चेतना मंच हरिहरपुर के द्वारा चलाया गया नशा मुक्त अभियान .... रैली में शामिल हुए ग्रामीण व महिलाएं...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

शराबी के दो ही ठिकाने , अस्पताल जाये या थाने के नारों के साथ गायत्री चेतना मंच हरिहरपुर के द्वारा चलाया गया नशा मुक्त अभियान .... रैली में शामिल हुए ग्रामीण व महिलाएं...
शराबी के दो ही ठिकाने , अस्पताल जाये या थाने के नारों के साथ गायत्री चेतना मंच हरिहरपुर के द्वारा चलाया गया नशा मुक्त अभियान .... रैली में शामिल हुए ग्रामीण व महिलाएं...

नयाभारत

संदीप दुबे

प्रतापपुर   -  नशा नाश का जड़ है के नारे के साथ गायत्री चेतना मंच हरिहरपुर  (प्रतापपुर) के द्वारा ग्रामीणों व महिलाओं के साथ रैली के माध्यम से पूरे गाँव मे नशा के विरुद्ध अभियान चला कर ग्राम वाशियों को नशा से दूर रहने हेतु जागृत करने का प्रयास किया । नारो के माध्यम से बताया कि दारू . नशा का दो ही ठिकाना एक अस्पताल तो दूसरा थाना वहां से बचे तो जान से जाना ही लक्ष्य है इसलिए सभी लोग नशा मुक्त हो और अपने अपने गाँव मे व समाज मे नशा के विरुद्ध अभियान चलाने का भी आग्रह किया । 
इस अभियान में गायत्री चेतना मंच हरिहरपुर को ग्रामीणों नवजवानों का साथ मे महिलाओं का भी साथ मिला । पूरे गाँव का फेरी करने के बाद नशा का शव यात्रा भी निकाला गया व बाद में नशा का चिता जलाकर नशा मुक्त होने व पूरे गाँव को नशा मुक्त करने का आग्रह करते हुए सभी लोगो के द्वारा शपथ लिया गया । 


इस नशामुक्त अभियान को ग्रामवासियों के द्वारा गायत्री चेतना मंच को धन्यवाद के साथ काफी सराहा गया ।
इस कार्यक्रम में गायत्री मंच से डीपी गुप्ता , राधिका श्रवण सिंह , श्रवण कुमार मिश्रा , राकेश सिंह , रुक्मणी बंछोर , सरस्वती तिवारी , राजेश्वरी मांझी , शिवम गोस्वामी , राकेश कुशवाहा , वंश लाल सोनपाकर , संजय शर्मा , पूजा मिश्रा , ममता पांडेय , राहुल कुशवाहा सहित काफी मात्रा में ग्रामीण , नवजवान , व बच्चे सामिल थे ।