CG अजब - गजब : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर किसी ने मुंडवाया मूंछ और बाल, तो किसी ने भाजपा की जीत पर चढ़ा दिया देवी को शरीर का ये अंग....

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ की ग्यारह लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने दस सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस पार्टी को राज्य में एक सीट से संतोष करना बड़ा है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अजब -गजब कारनामे सामने आये हैं।

CG अजब - गजब : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर किसी ने मुंडवाया मूंछ और बाल, तो किसी ने भाजपा की जीत पर चढ़ा दिया देवी को शरीर का ये अंग....
CG अजब - गजब : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर किसी ने मुंडवाया मूंछ और बाल, तो किसी ने भाजपा की जीत पर चढ़ा दिया देवी को शरीर का ये अंग....

बिलासपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ की ग्यारह लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने दस सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस पार्टी को राज्य में एक सीट से संतोष करना बड़ा है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अजब -गजब कारनामे सामने आये हैं। आपको बता दें लोकसभा सीट बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को यहां से करारी हार का सामना करना पड़ा। देवेंद्र यादव के कट्टर समर्थक रहे एक शख्स ने हार बर्दाश्त न करते हुए अपना मुंडन करा लिया है। समर्थक ने शर्त लगाई थी कि अगर उनके नेता देवेंद्र यादव हार जाते हैं तो वो बाल और मूंछ मुंडा लेंगे। नतीजे जब आए तो देवेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा। शर्त लगाने वाले पूर्व पार्षद प्रत्याशी शैलेंद्र निर्मलकर ने मूंछ और बाल मुंडवा लिए। निर्मलकर ने ये बाजी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगाई थी। 

 मुंडवाए मूंछ और बाल

शैलेंद्र निर्मलकर कांग्रेस और बिलासपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के कट्टर समर्थक रहे हैं। चुनाव में जब देवेंद्र यादव को टिकट मिला तो शैलेंद्र निर्मलकर ने सोशल मीडिया पर उनकी जीत को लेकर कई दावे किए। दावों के दौरान निर्मलकर ने ये शर्त भी लगाई कि अगर देवेंद्र हारते हैं तो वो अपनी मूंछ और बाल मुंडवा लेंगे। नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर वो ट्रोल होने लगे। चुनाव परिणाम आने के बाद शैलेंद्र ने अपना सोशल मीडिया पर किया वादा पूरा किया। 

एक ने देवी पर चढ़ाई उंगली

दुसरी तरफ बलरामपुर जिले के ग्राम डीपाडीह के युवक कृषक दुर्गेश पाण्डेय ने भाजपा की जीत के लिए बाएं हाथ की एक अंगुली (तर्जनी) को आधा काटकर देवी मंदिर में चढ़ा दिया। अत्यधिक रक्तस्राव के बावजूद बिना विचलित हुए वह अस्पताल भी पहुंचा। उपचार के बाद अंगुली में तेजी से सुधार है। अंबिकापुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उसके अंगुली का परीक्षण किया है। सबसे बड़ी बात है कि युवा कृषक दुर्गेश पांडेय भाजपा से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं और न ही भाजपा की सदस्यता ली है लेकिन सनातन की रक्षा के लिए वे भाजपा के विचार से प्रभावित हैं।