नवगठित नगर पालिका परिषद बाँकीमोंगरा में विकास कार्यों का प्रथम भूमिपूजन आज कटाईनार में हुआ,सदस्यों सहित क्षेत्रवासी रहे उपस्थिति,देखे पूरी खबर.....




नयाभारत कोरबा बाँकीमोंगरा को नगर पालिका परिषद का दर्जा प्राप्त होने के बाद विकास कार्य की शुरुआत आज से हुई। परिषद संचालन समिति के सदस्य अश्वनी मिश्रा के विशेष प्रयास से पहला कार्य कटाईनार चीफ हाउस मंदिर के पास सार्वजनिक मंच का निर्माण के लिये भूमि पूजन किया गया। इस सार्वजानिक मंच का निर्माण तीन लाख की लागत से होना हैं। क्षेत्र मे सफाई,बिजली व्यवस्था, जलापूर्ति सहित अन्य समस्या के निदान के लिये संचालन समिति के सदस्य अश्विनी मिश्रा सक्रिय नजर आ रहे हैं। ज्ञात हो कि Secl के रहवासी क्षेत्र में फैले गंदगी के मामले मे इन्होंने ही आगे बढ़कर प्रबंधन को पत्राचार के माध्यम से बताया था।
आज भूमि पूजन के अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष शैल राठौर, सदस्य सतीश झा,ज्योति दास, अश्वनी मिश्रा,नगर पालिका परिषद के विवेक रीझारिया, सुधीर कंवर एवं भाजपा कार्यकर्त्ता दीपक बंजारे, हेम सिंह, अनीता राजपूत, कविता यादव, अक्षय कर्ष, लखन कर्ष, गोपी साहू, किशोर, आदित्य चौधरी, योगेश, संतोष, दुर्गेश महंत, परस, धीरज, रमेश यादव, भरत केंवट, बलराम दास, सतीश तिवारी, बृजेश, हेमंत, अखिलेश, सरोज, कुंदन तिवारी, सुशीला शर्मा, उत्तरा देवी, राजेश्वरी सहित क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे ।