संकुल केंद्र कुकुर्दीकला मे पालक शिक्षक बैठक संपन्न माता-पिता और गुरु की मेहनत से ही गढबो नवा छत्तीसगढ़ का सपना होगा साकार = एबीईओ एक्का




बिलासपुर//संकुल केंद्र कुकुर्दीकला मे दिनांक 06/08/2024 को शिक्षक पालक बैठक शासन के निर्देशानुसार आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छाया चित्र की पूजन वंदन के साथ हुआ ओमप्रकाश पैकरा बी.डी.सी.,रामधन कैवर्त्य बी.डी.सी.,अनिशा पैकरा संकुल प्राचार्य,रोहित कुमार प्रजापति शैक्षिक समन्वयक,शिक्षक,पालक द्वारा माँ सरस्वती की आरती की गई और प्रारंभ किया गया रोहित कुमार प्रजापति द्वारा 12 बिंदू पर चर्चा किया गया 1. मेरा कोना, 2. छात्र दिनचर्या, 3. बच्चे ने आज क्या सीखा, 4. बच्चा बोलेगा बेझिझक, 5. परीक्षा पर चर्चा, 6. पुस्तक की उपलब्धता, 7. बस्ता रहित शनिवार, 8. विद्यार्थी आयु स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी, 9. जाति आय निवास प्रमाणपत्र, 10. न्योता भोजन, 11. छात्रवृत्ति योजना , 12. डिजिटल शिक्षा पर चर्चा । वजीर मोहम्मद एवं धर्मेंद्र कुमार काठे द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा किया , ईश्वर लाल श्रीवास, नरेंद्र सिंह द्वारा बालवाडी पर चर्चा किया ओमप्रकाश पैकरा द्वारा पालक ,शिक्षक को संबोधित करते हुए कहा गया कि शासन के निर्देशानुसार कार्य करना है जिससे बच्चो को लाभ हो सके शिक्षक की कमी पर चर्चा किया गया रामधन कैवर्त्य,राजेश सिंह क्षत्रिय ने उपस्थित सभी पालकों को संबोधित करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दिया ,नोडल अधिकारी आर .पी. एक्का एबीईओ द्वारा पालको को शासन के योजना पुस्तक,गणवेश, सायकल, छात्रवृत्ति न्योता भोजन अन्य योजना के बारे मे बताया गया एवं पालक शिक्षक व बच्चें मिल कर कार्य करेंगें तो हमे बहुत अच्छा सफलता मिलेगा ऐसी बात कही वहीं अनिशा पैकरा संकुल प्राचार्य द्वारा स्वास्थ्य ड्राप आउट के संबंध मे चर्चा किया गया । कार्यक्रम मे जादुई पिटारा मे शंकर लाल कैवर्त्य द्वारा प्यासा कौआ,चल रे मटके टमक टू ।गुलाल प्रसाद साहू प्रधान पाठक,राजकुमार पैकरा प्रधान पाठक, शांति कंवर प्रधान पाठक विजेंद्रसिंह सह.शिक्षक, पुरुषोत्तम मनहर प्र.प्रधान पाठक, राजकुमार ध्रुव शिक्षक एस.एम.सी. अध्यक्ष बिहारी यादव,योगेश , राधेबलि सीताराम मानसिंह उपसरपंच,उदित साहू भगवान सिंह, बद्री प्रसाद,जमुना पैकरा हीरा बाई आदि उपस्थित रहे अधिकारी 02, शिक्षक 12, जनप्रतिनिधि 10 , पालक 80 , उपस्थित रहे । अंत मे आभार ब्यक्त रोहित कुमार प्रजापति शैक्षिक समन्वयक द्वारा किया गया!