CG- महिला ने की तहसीलदार और कोटवार की शिकायत: मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को दिए जांच के निर्देश, दोषी पाए जाने पर तहसीलदार को निलंबित और कोटवार को बर्खास्त करने कहा.....

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel directed the Collector to investigate, if found guilty, suspended the Tehsildar and sacked Kotwar डेस्क। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बलौदा पहुंचे। यशोबंती साहू ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनके जमीन पर लगे धान को एक कोटवार काट ले जाता है, बसना तहसीलदार ने उसका पट्टा बना दिया है। सभी जगह शिकायत कर चुकी हूं। उनकी शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि तहसीलदार गलत है तो निलंबित करें और कोटवार दोषी है तो बर्खास्त करें।

CG- महिला ने की तहसीलदार और कोटवार की शिकायत: मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को दिए जांच के निर्देश, दोषी पाए जाने पर तहसीलदार को निलंबित और कोटवार को बर्खास्त करने कहा.....
CG- महिला ने की तहसीलदार और कोटवार की शिकायत: मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को दिए जांच के निर्देश, दोषी पाए जाने पर तहसीलदार को निलंबित और कोटवार को बर्खास्त करने कहा.....

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel directed the Collector to investigate, if found guilty, suspended the Tehsildar and sacked Kotwar

 

डेस्क। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बलौदा पहुंचे। यशोबंती साहू ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनके जमीन पर लगे धान को एक कोटवार काट ले जाता है, बसना तहसीलदार ने उसका पट्टा बना दिया है। सभी जगह शिकायत कर चुकी हूं। उनकी शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि तहसीलदार गलत है तो निलंबित करें और कोटवार दोषी है तो बर्खास्त करें।

 

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा यहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। स्थानीय जनों ने सूत की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। हेलीपैड पर स्कूली बच्चों को देखकर मुख्यमंत्री उनके पास गए और बच्चों से बात कर उनके स्कूल और वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा- आज मैं बलौदा आया हूं, यहां अधिकारी हैं, जनप्रतिनिधि हैं जो आपके लिए यहां आए हैं। 

 

उन्होंने पैरादान की अपील करते हुए कहा कि धान काटने का समय है आप सभी पैरादान कीजिए ये महादान है। जनता के हित में योजनाएं बनाई गई हैं। लोगों को लाभ मिल रहा है। हमने 2500 रूपए में धान खरीदा लेकिन केंद्र सरकार ने अडंगा लगाया, फिर हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की। रेखा ने मुख्यमंत्री को बताया कि राशनकार्ड बना है। मैं टेंगनापाली में रहती हूं, राशन समय से मिल रहा है। रेखा ने मुख्यमंत्री से गौठान में पानी की सुविधा और फेंसिंग की मांग की। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने तत्काल बोर कराने की घोषणा की।