CG BIG NEWS : चुनाव से पहले भूपेश कैबिनेट में होगी मोहन मरकाम की एंट्री, मिल सकता है ये विभाग, जानिए कब लेंगे मंत्री पद की शपथ...

खबर आ रही है कि पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. बताया जा रहा है कि वो कल 11.30 बजे पद और गोपनियता की शपथ लेंगे.

CG BIG NEWS : चुनाव से पहले भूपेश कैबिनेट में होगी मोहन मरकाम की एंट्री, मिल सकता है ये विभाग, जानिए कब लेंगे मंत्री पद की शपथ...
CG BIG NEWS : चुनाव से पहले भूपेश कैबिनेट में होगी मोहन मरकाम की एंट्री, मिल सकता है ये विभाग, जानिए कब लेंगे मंत्री पद की शपथ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल की कैबिनेट में फेरबदल की संभावना है. संगठन में बदलाव के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज हो गई है. पार्टी ने पहले टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया. तो वहीं अब बस्तर सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया है. इस बीच खबर आ रही है कि पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. बताया जा रहा है कि वो कल 11.30 बजे पद और गोपनियता की शपथ लेंगे.

बता दें कि इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि देखते रहिए इंतजार करिए समय के साथ सब पता चल जाएगा. वहीं,  सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया है और अब मोहन मरकाम को शिक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया जा सकता है.

वहीं सीएम भूपेश बघेल ने दीपक बैज को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि संगठन में अलग-अलग लोगों को अलग अलग जिम्मेदारी मिलती रहती है. मोहन मरकाम का दो कार्यकाल कंप्लीट हो गया था और सभी प्रदेशों में बदलाव हो रहे हैं. रायपुर महाधिवेशन में पारित हुआ था कि संगठन में 50 प्रतिशत सीट 50 साल से कम उम्र वालों को मिले. हमारे यहां इसकी शुरुआत हो गई है. 42 साल के नौजवान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कमान सौंपा गया है.