BJP नियुक्ति बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी को हटाया गया…इन्हें बनाया राज्य का प्रभारी...BJP ने किस राज्य में किसे बनाया प्रभारी व सह प्रभारी देखें पूरी लिस्ट…
भाजपा ने छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के प्रभारी बदल दिये हैं। छत्तीसगढ़ में डी पुरंदेश्वरी की जगह अब ओम माथुर नये प्रभारी होंगे। हालांकि सह प्रभारी के तौर पर नितिन नबीन बने रहेंगे। बिहार में बिनोद तावड़े प्रभारी और सह प्रभारी हरीश द्विवेदी होंगे। झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी होंगे। BJP Appointment Big Breaking: Chhattisgarh's state in-charge Purandeshwari was removed… made him in-charge of the state.




BJP Appointment Big Breaking: Chhattisgarh's state in-charge Purandeshwari was removed…
रायपुर 9 सितंबर 2022। भाजपा ने छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के प्रभारी बदल दिये हैं। छत्तीसगढ़ में डी पुरंदेश्वरी की जगह अब ओम माथुर नये प्रभारी होंगे। हालांकि सह प्रभारी के तौर पर नितिन नबीन बने रहेंगे। बिहार में बिनोद तावड़े प्रभारी और सह प्रभारी हरीश द्विवेदी होंगे। झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी होंगे।
जेपी नड्डा आज ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आये हैं और उनके रायपुर आने के कुछ घंटे बाद ही छत्तीसगढ़ की प्रभारी सहित कई राज्यों के प्रभारी बदल गये हैं।