Durg Cg: जिले के सरकारी राशन दुकानों से राशनकार्ड धारियों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है,त्योहार मे लोग है परेशान।
Durg Cg: Ration card holders are not getting ration on time from the government ration shops of the district, people are upset during the festival.




NBL,. 17/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. दुर्ग। जिले के सरकारी राशन दुकानों से राशनकार्ड धारियों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है। इसे लेकर राशनकार्ड धारी ही नहीं राशन दुकान संचालक भी परेशानी है। दरअसल नई व्यवस्था के तहत इस महीने कार्डधारियों को ई-पीएसओ से ही खाद्यान्ना का वितरण करना है, पढ़े विस्तार से...।
लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से खाद्यान्ना का वितरण समय पर नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से राशन दुकान संचालकों और हितग्राहियों के बीच भी रोजाना विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।
जिले के 546 राशन दुकानों में मार्च महीने से ई.पीएसओ के माध्यम से राशन वितरण अनिवार्य किया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक किसी भी सूरत में हितग्राहियों को राशन का वितरण मैनुअल नहीं किया जाना है। लेकिन आए दिन सर्वर डाउन होने की वजह से ई-पीएसओ में राशन वितरण को लेकर दि-त हो रही है।
सामने होली का त्योहार है और अधिकांश कार्डधारी त्योहार के मद्देनजर राशन का उठाव करने सरकारी राशन दुकानों में पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें राशन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। किसी दिन इंतजार करने के बाद भी राशन नहीं मिल पा रहा है। जिले के राशन दुकान संचालक इसकी शिकायत लगातार खाद्य विभाग के अधिकारियों से कर रहे हैं लेकिन वितरण व्यवस्था में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।
मात्रा ही नहीं करता शो
राशन दुकान संचालकों का कहना है कि सर्वर डाउन होने की वजह से कई बार ई-पीएसओ में कार्डधारी को दिए जाने वाली राशन की मात्रा ही शो नहीं करता। वहीं खाद्यान्न की कीमत भी अलग-अलग बताता है। कुम्हारी क्षेत्र के एक राशन दुकान में केरोसीन 17 रुपये प्रति लीटर दिखा रहा है तो भिलाई क्षेत्र की एक दुकान में 54 रुपये प्रति लीटर। इसी तरह पीएम योजना के तहत पात्र कार्डधारियों को पांच किलो अतिरिक्त चावल दिया जाना है इसकी मात्रा भी मशीन में शो नहीं कर रहा है।
इसलिए इस योजना के हितग्राहियों को भी खाद्यान्ना आवंटन में दिक्कत हो रही है। जिले में बीपीएल,एपीएल सहित अन्य योजनाओं को मिलाकर कुल चार लाख 40 हजार राशनकार्ड धारी है। खाद्य विभाग का दावा है कि आधे कार्डधारियों को खाद्यान्ना का वितरण किया जा चुका है। सभी राशन दुकानों में सर्वर की समस्या हो ऐसा नहीं है।
ई-पीएसओ मशीन हैदराबाद की कंपनी की लगाई है। सर्वर की समस्या के संबंध में कंपनी के अधिकारियों को बताया गया है। सभी दुकानों में भीड़ एक साथ एकत्रित होने पर ही सर्वर को लेकर समस्या आ रही है। खाद्यान्ना वितरण के लिए व्यवस्था बनाए रखने में कार्डधारियों को भी सहयोग करने कहा जा रहा है।