छत्तीसगढ़ के लोहारीढीह में 5 दिन के अंदर हुए 3 मौत से गरमाई राजनीति पूर्व सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक पहुंचे परिजनों से मिलने कांग्रेस पूरे राज्य में कर रही विरोध पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ के लोहारीढीह में 5 दिन के अंदर हुए 3 मौत से गरमाई राजनीति पूर्व सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक पहुंचे परिजनों से मिलने कांग्रेस पूरे राज्य में कर रही विरोध पढ़े पूरी ख़बर
छत्तीसगढ़ के लोहारीढीह में 5 दिन के अंदर हुए 3 मौत से गरमाई राजनीति पूर्व सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक पहुंचे परिजनों से मिलने कांग्रेस पूरे राज्य में कर रही विरोध पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पिछले 5 दिनों में तीन मौतों के बाद सियासत गरमाई हुई है. यह प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का गृह जिला है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस का आरोप है कि गृहमंत्री विजय शर्मा अपने ही जिले में लॉ एंड ऑर्डर को नहीं संभाल पा रहे हैं.

उनके ही कवर्धा जिले के लोहारीढीह में दिनदहाड़े एक युवक शिवप्रसाद उर्फ कचरू की कथित आत्महत्या का मामला सामने आया. उसके बाद उस घटना से नाराज लोगों ने गांव के ही रघुनाथ साहू पर कचरू की हत्या का आरोप लगाया.

गांव के सैकड़ों लोगों ने रघुनाथ साहू के घर पर धावा बोल दिया. पहले तो उसके घर वालों को पीटा उसके बाद भीड़ इतनी उग्र हो गई कि रघुनाथ को उसके ही घर में भीड़ ने जिंदा जला दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और गांव वालों के बीच झड़प हुई. इस दौरान गांव वालों ने पुलिस वालों पर भी पथराव किया, जिससे नाराज पुलिस वालों ने सैकड़ों गांव वालों को जमकर पीटा और 100 से ज्यादा लोगों को जेल में दाखिल कर दिया.

कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पुलिस पर लगाए आरोप
हत्या के आरोप में बंद प्रशांत की जेल में ही मौत हो गई, उसके बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से प्रशांत जेल में ही मर गया. अंतिम संस्कार के दौरान प्रशांत के शरीर पर जो चोट है उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि पुलिस ने इतना पीटा कि वह तड़प तड़प कर जेल में ही मर गया. अब इसी मामले को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आरोप है कि लोहारीढीह घटना में पुलिस ने सैकड़ो गांव वालों को बर्बरता पूर्वक मारा. महिलाओं से लेकर पुरुष और बच्चों तक को नहीं छोड़ा.

आरोप ये भी है कि जेल में बंद कई लोग बीमार हैं लेकिन उनका इलाज नहीं कराया जा रहा. इसलिए वह पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग के साथ गृहमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस ने आज (21 सितंबर) को प्रदेश बंद का आह्वान भी किया है.

पूर्व सीएम सहित कांग्रेस के ये नेता पहुंचे लोहारीढीह
इस पूरी घटना पर अब सियासत भी गरमाई हुई है. घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक पर सहित कई नेता लोहारीढीह गांव पहुंचे. उन्होंने मृतक प्रशांत साहू के परिजनों से मुलाकात की और आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस ने गांव के सैकड़ो लोगों को बहुत बुरी तरह पीटा, जिसके कारण सैकड़ों लोग बीमार हो गए है.