CG बड़ी खबर : प्रदेश में यहाँ हाथियों के उत्पात से गांव में दहतशत का माहौल…. तीन दंतैल हाथियों ने महिला को दर्दनाक तरीक़े से कुचलकर टुकड़ों बाँट दिया.....महिला पति से झगड़े के बाद गुस्से में घर से निकली थी…..फिर…..




धमतरी: मगरलोड झाझरकेरा के आश्रित ग्राम भालुचुआ में तीन दंतैल हाथियों ने एक कमार महिला को पटककर मार डाला है। महिला का शव तीन अलग अलग स्थानों में पड़ा मिला। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला मगरलोड थाना इलाके का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक भालुचुआ के कमार पारा निवासी कमला बाई कमार 61 वर्ष का पति पपीत राम के साथ सोमवार की रात्रि विवाद हुआ था। आये दिन के झगड़े से परेशान होकर कमला बाई गाँव के प्रमुख लोगों को बुलाने निकली थी..
रात 12 बजे के लगभग निस्तारी तालाब के पास दंतैल हाथियों के दल में से एक हाथी ने कमला बाई को पटक -पटक मार डाला। जिससे महिला के शरीर के कई टुकड़े हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही केरेगांव रेंजर, उत्तर सिंगपुर वन विभाग टीम व मगरलोड पुलिस पहुँची। सुबह महिला की शव को इकट्ठा कर मर्ग कायम कर पीएम के लिये भेज दिया गया...
DFO सतोविषा समाजदार ने बताया कि मुआवजा राशि के तौर पर 6 लाख रुपए दिए जाएंगे। यह मुआवजा राशि किसे दी जाएगी, यह स्पष्ट नहीं है। उपसरपंच का कहना है कि पपीत राम महिला का पति नहीं है। वह पहले से शादीशुदा है और इसे रखा था। ग्रामीणों ने महिला की बेटी को मुआवजा देने की मांग रखी है। इस संबंध में कलेक्टर और सीसीएफ से भी सलाह ले रहे हैं। फिलहाल तात्कालिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपए परिवार को दिए गए हैं।