CG- रोजगार सहायक बर्खास्त: कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर सीईओ जिला पंचायत ने की कार्रवाई... देखें आदेश....
कर्तव्य पर लापरवाही बरतने वाला रोजगार सहायक हुआ बर्खास्त सीईओ जिला पंचायत ने की कार्रवाई




Employment Assistant sacked, CEO District Panchayat took action on negligence in duty
बीजापुर। कर्तव्य पर लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक को बर्खास्त किया गया है। सीईओ जिला पंचायत ने कार्रवाई की। (employment assistant who was negligent on duty has been dismissed. CEO District Panchayat took action)
भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मिरतुर के रोजगार सहायक सुकमन कड़ती को सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू ने बर्खास्त कर दिया ज्ञात हो कि उक्त रोजगार सहायक द्वारा लगातार कर्तव्य पर लापरवाही और कार्यालयीन नोटिस का स्पष्टीकरण नही देना पाया गया उसके इस कृत्य को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति)नियम 2012 के नियम 11(5) के तहत उक्त रोजगार सहायक का एक माह का वेतन देते हुए सेवा किया गया है।