CG - भारतीय बौद्ध महासभा युवा प्रकोष्ट छ.ग.बस्तर जिला के अध्यक्ष बने कमलेश रामटेके, महासचिव, राहुल ग़ोरखेड़े को बनाया गया व कोंडागांव से जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ महाजन एवं महासचिव सन्दीप वासनीकर बने...
भारतीय बौद्ध महासभा युवा प्रकोष्ट छ.ग.बस्तर जिला के अध्यक्ष बने कमलेश रामटेके, महासचिव, राहुल ग़ोरखेड़े को बनाया गया व कोंडागांव से जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ महाजन एवं महासचिव सन्दीप वासनीकर बने
जगदलपुर : भारतीय बौद्ध महासभा युवा प्रकोष्ट छ.ग.बस्तर जिला के अध्यक्ष कमलेश रामटेके, व महासचिव राहुल ग़ोरखेड़े को बनाए गया साथ ही जिला कोंडागांव से जिला के अध्यक्ष सिद्धार्थ महाजन एवं महासचिव सन्दीप वासनीकर को बनाया गया।

इनकी नियुक्ति रास्ट्रीय ट्रस्टी सदस्य एस आर काण्डे,प्रदेश अध्यक्ष बी.एस.जागृति,महासचिव भोजराज गौरखेड़े, की अनुशंसा पर बस्तर क्षेत्र में निरन्तर सामाजिक कार्य में सक्रीयता को देखते हुए नियुक्त किया गया है,प्रदेश स्तरीय कार्य समिति में मुख्यतः 16 जिलो से सक्रिय सदस्यों को बुला कर अध्यक्ष महासचिव के पद की नियुक्ति पत्र दी गई है ये अपने जिला में जा कर जल्द ही अपने कार्यकरणी का विस्तार करेंगे व समाज के युवा वर्ग को आगे ला कर समाज की आर्थिक,सांस्कृतिक बढ़ोतरी हेतु कार्य करेंगें ये छ.ग में पहली बार बौद्ध युवा वर्ग की बैठक रायपुर में रखी गई है और युवा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश रावत,महासचिव सन्दीप डोंगरे,विजय गजघाटे जी के प्रयास से हुई है।

