CG कोरोना Alert: बिना कोरोना टेस्ट के अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में नहीं मिलेगी एंट्री... बढ़ाई गई चौकसी.... दिए गए ये निर्देश.....

Chhattisgarh corona update, Corona Alert, Not get entry without test, Alert issues regarding corona Bastar: बस्तर में कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. संभाग के आयुक्त श्याम धावड़े ने सभी जिलों के कलेक्टरों को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ ही कोरोना संक्रमण से निपटने आवश्यक उपाय करने कहा है. पड़ोसी राज्य से बस्तर आने वाले सभी राहगीरों की कोरोना जांच अनिवार्य होगी और बिना कोविड जांच के जिले में प्रवेश निषेध है. खासकर बस्तर जिला सुकमा (Sukma) जिला, बीजापुर (Bijapur) और कांकेर (Kanker) जिले के सीमावर्ती इलाकों में कोविड जांच के लिए टीम को तैनात कर दिया गया है.

CG कोरोना Alert: बिना कोरोना टेस्ट के अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में नहीं मिलेगी एंट्री... बढ़ाई गई चौकसी.... दिए गए ये निर्देश.....
CG कोरोना Alert: बिना कोरोना टेस्ट के अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में नहीं मिलेगी एंट्री... बढ़ाई गई चौकसी.... दिए गए ये निर्देश.....

Chhattisgarh corona update, Corona Alert, Not get entry without test, Alert issues regarding corona

 

Bastar: बस्तर में कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. संभाग के आयुक्त श्याम धावड़े ने सभी जिलों के कलेक्टरों को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ ही कोरोना संक्रमण से निपटने आवश्यक उपाय करने कहा है. पड़ोसी राज्य से बस्तर आने वाले सभी राहगीरों की कोरोना जांच अनिवार्य होगी और बिना कोविड जांच के जिले में प्रवेश निषेध है. खासकर बस्तर जिला सुकमा (Sukma) जिला, बीजापुर (Bijapur) और कांकेर (Kanker) जिले के सीमावर्ती इलाकों में कोविड जांच के लिए टीम को तैनात कर दिया गया है.

 

संभाग के सातों जिलों के कलेक्टर लगातार सीमावर्ती इलाकों में बनाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण कर रहे हैं. पड़ोसी राज्यों से आने वाले यात्रियों की जानकारी लेने के साथ ही उनकी कोरोना जांच करने का भी आदेश दिया है. कोई लापरवाही ना हो इसके भी निर्देश दिए गए हैं. अब तक सीमावर्ती इलाकों में बने चेक पोस्ट में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले, वहीं चेक पोस्ट में स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग, फॉरेस्ट और पंचायत विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाई गई है.

 

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कल 132 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1040 हो गए हैं. 113 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए. छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1154859 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1139781 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1040 है.