CG- फर्जी आर्मी अफसर गिरफ्तार: महिला डॉक्टर से लाखों की ठगी... आर्मी अधिकारी बनकर इस तरह की थी ठगी... हरियाणा से आरोपी पकड़ाया... कारनामे जान रह जाएंगे दंग....

Chhattisgarh Crime, Cheating of Lakhs of Rupees, Interstate Thug Arrested, Cheating a Female Doctor by Becoming an Army Officer रायपुर। आर्मी अधिकारी बनकर देश भर में लाखों रूपए की ठगी करने वाला हरियाणा का अंर्तराज्यीय ठग तालिम हुसैन गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला डॉक्टर को अपना शिकार बनाया था। आर्मी अधिकारी बनकर अपने जवानों का चेक-अप कराने के नाम से प्रार्थिया को अपने झांसे में लिया था। आरोपी प्रार्थिया से 2,94,470/-रूपये का ठगी किया है। आरोपी मूलतः नूॅह (हरियाणा) का निवासी है। आरोपी द्वारा ठगी हेतु उपयोग किया गया मोबाईल नंबर है फर्जी एवं खाते के पते अन्य स्थानों के है।

CG- फर्जी आर्मी अफसर गिरफ्तार: महिला डॉक्टर से लाखों की ठगी... आर्मी अधिकारी बनकर इस तरह की थी ठगी... हरियाणा से आरोपी पकड़ाया... कारनामे जान रह जाएंगे दंग....
CG- फर्जी आर्मी अफसर गिरफ्तार: महिला डॉक्टर से लाखों की ठगी... आर्मी अधिकारी बनकर इस तरह की थी ठगी... हरियाणा से आरोपी पकड़ाया... कारनामे जान रह जाएंगे दंग....

Chhattisgarh Crime, Cheating of Lakhs of Rupees, Interstate Thug Arrested, Cheating a Female Doctor by Becoming an Army Officer

 

रायपुर। आर्मी अधिकारी बनकर देश भर में लाखों रूपए की ठगी करने वाला हरियाणा का अंर्तराज्यीय ठग तालिम हुसैन गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला डॉक्टर को अपना शिकार बनाया था। आर्मी अधिकारी बनकर अपने जवानों का चेक-अप कराने के नाम से प्रार्थिया को अपने झांसे में लिया था। आरोपी प्रार्थिया से 2,94,470/-रूपये का ठगी किया है। आरोपी मूलतः नूॅह (हरियाणा) का निवासी है। आरोपी द्वारा ठगी हेतु उपयोग किया गया मोबाईल नंबर है फर्जी एवं खाते के पते अन्य स्थानों के है।

 

आरोपी आर्मी वाला बनकर अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने झांसे में लेकर देश भर में ठगी करता है। आरोपी के कब्जे से घटना से संबंधित क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, सिम कार्ड जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 404/22 धारा 420 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। रायपुर पुलिस द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क कर आरोपी के संबंध में जानकारी साझा की जा रही है।

 

प्रार्थिया महिला डॉक्टर के मोबाईल फोन पर फोन आया तथा मोबाईल नंबर के धारक ने स्वयं को सी.आई.एस.एफ. से परमील कुमार होना बताकर चर्म रोग संबंधी चेक-अप करवाने हेतु प्रार्थिया को क्लीनिक में किस समय मिलेंगी पूछा। जिस पर प्रार्थिया ने उसे शाम को 04.00 बजे क्लिनिक आने कहा इसी दौरान परमील कुमार ने प्रार्थिया को कहा कि मेरे सुपिरियर का फोन यदि आपके पास आयेगा तो बात कर लीजियेगा। 

 

जिसके पश्चात् प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर परमील कुमार के सुपीरियर मोबाईल नंबर के धारक संतोष ठाकुर नामक व्यक्ति ने फोन कर अपने 15 जवान का स्कीन चेकअप कराने हेतु भेजना चाहता हूं कहकर चेक-अप का फीस आॅनलाईन ट्रांसफर करने की बात कही। जिसके बाद प्रार्थिया को सुपीरियर संतोष ठाकुर के द्वारा जैसा-जैसा गूगल पे एवं पेटीएम में इंस्ट्रक्शन दिया जा रहा था प्रार्थिया वैसे ही करते गई किन्तु ट्रांजैक्शन नही हुआ तब संतोष ठाकुर द्वारा प्रार्थिया को मोबाईल फोन में फोन-पे डाउनलोड करने कहा एवं पुनः इंस्ट्रक्शन देते गया।

 

जिससे प्रार्थिया के खाते से कुल 2,94,470/-रूपये आहरण होने का मैसेज प्राप्त हुआ। जिस पर प्रार्थिया द्वारा सुपीरियर संतोष ठाकुर से खाते से पैसे कटने की बात कही गई तब उसके द्वारा आर्मी में इस प्रकार पेमेंट होता है तथा पहले पैसा कटता है फिर वापस आ जाता है तथा कटे पैसे को वापस करने हेतु कहकर पुनः पेटीएम एप तथा नेट बैंकिंग खोलने को कहा जिसके बाद उसके द्वारा प्रार्थिया को नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने कहा गया तब प्रार्थिया ने अभी मेरे पास कार्ड नही है।

 

बाद में कर दूंगी कहा किन्तु बाद में भी प्रार्थिया के खाते से कटे वापस नही हुये। इस प्रकार प्रार्थिया से मोबाईल नंबर के धारक द्वारा छल पूर्वक धोखाधड़ी कर उसके एकाउंट से कुल 2,94,470/- रूपये निकाल कर ठगी किया गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 404/22 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। लाखों रूपये की ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी, थाना प्रभारी तेलीबांधा एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

 

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ए.सी.सी.यू. एवं थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर काॅल आया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातों में रकम स्थानांतरित किये गये थे, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की जाकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास करते हुये ठगी हेतु आये मोबाईल नंबरों के साथ-साथ उनसे संबंधित अन्य कई मोबाईल नंबरों तथा दस्तावेजो का लगातार विश्लेषण करते हुये अंततः आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली। 

 

आरोपी को हरियाणा के नूॅह में लोकेट किया गया। जिस पर ए.सी.सी.यू एवं थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम को हरियाणा रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा नॅूह (हरियाणा) पहुंचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पड़ताल करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी स्वयं की पहचान छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर फर्जी होने के साथ ही बैंक खातों के पते भी दूसरे स्थानों के थे। 

 

आरोपी द्वारा उन मोबाईल नंबरों एवं खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। हरियाणा के नूह में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी तालिम हुसैन के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी तालिम हुसैन को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं। 

 

आरोपी से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थिया से लाखांे रूपये की ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा देश भर में आर्मी वाला बनकर अलग - अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते हुए लाखों रूपए की ठगी करना बताया गया है। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से ठगी की घटना हेतु प्रयुक्त क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं सिम कार्ड को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी तालिम हुसैन पिता आस मोहम्मद उम्र 26 साल निवासी ग्राम श्री सिंगलहेड़ी थाना पुन्हाना जिला नूॅह हरियाणा है।