CG BREAKING : श्याम नगर लायंस क्लब वृद्धा आश्रम में सभी बुजुर्गों को अनुप्रभा फाउंडेशन ने करवाया भोजन...




CG BREAKING: Anuprabha Foundation provided food to all the elderly at Shyam Nagar Lions Club Old Age Ashram...
अनुप्रभा फाउंडेशन के अध्यक्ष अमृता सुरेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी।
रायपुर। संस्थापक स्वर्गीय प्रभा श्रीवास्तव एवं स्वर्गीय सुदीप खरे की द्वितीय पुण्यतिथि पर संस्था के पदाधिकारी गोविंद श्रीवास्तव, नीलेश , संजना उपाध्याय , उषा रज्जन , आरके सक्सेना , सतीश , ज्योति ,संध्या , हेमा ,मंथिरा ,अनुराधा , रानी , रेनू ,विभा ,लता , मनीषा , किरण , ज्योति ,मनोरमा , विशेष सहयोगी रहे।
3 मार्च 2023 श्याम नगर लायंस क्लब वृद्धा आश्रम में सभी बुजुर्गों को भोजन करवाया। भोजन में छोले की सब्जी पूड़ी दाल चावल अचार पापड़ जलेबी आदि सभी बुजुर्गों को छोले की सब्जी बहुत पसंद आई और बहुत तेज से सभी ने खाना खाया संस्था के सभी सदस्यों ने बड़े प्यार से भरोसा और उनके साथ में भोजन भी किया।
खाना खाने के बाद सभी बुजुर्गों ने कोल्ड ड्रिंक का आनंद लिया। खाना खाने के बाद आरके सक्सेना नैवेद्य श्रीवास्तवस ने बुजुर्गों से बातचीत की उनके अनुभव जाने बुजुर्गों ने बोला की भगवान हमारा भला ना करें उनका भला करे जो हमारे लिए सोचते हैं। कई माताओं ने बताया की आप आते हैं तो बहुत अच्छा लगता है आपके दिए हुए सामान को हम बहुत अच्छे से यूज करते हैं कुछ समय पहले उनको साड़ी टॉवल्स किए आज उन्होंने वही साड़ी को पहना हुआ था। संस्था के सदस्यों ने उनके साथ समय बिताया उनके अनुभव शेयर किए हैं। उनके साथ मदर्स डे मनाया।
इसी अवसर पर बुजुर्गों को पैंट शर्ट और बनियान नहाने का साबुन कपड़े धोने का साबुन सर्फ क्रीम ब्रश मंजन बालों में लगाने का रबड़ रुमाल तेल आदि डेली यूज़ का सामान दिया गया सभी बुजुर्गों ने बड़े सम्मान के साथ सामान को लिया ।
संस्था के सभी बुजुर्ग अंकल आंटी के साथ समय बिताया भोजन के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें भोजन बहुत स्वादिष्ट लगा सभी को खाना परोसा ।
इसी दौरान महसूस किया की बुजुर्गों को पैसा रूपया कपड़ा की जरूरत नहीं है उन्हें इंसान के साथ की जरूरत है । उन्होंने कहा आप लोग हमेशा आए हम लोगों को अच्छा लगेगा सभी बुजुर्ग महिलाएं हमारे अनुप्रभा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे राहुल ,रजत ने अपना पूरा समय दीया।