वृद्धजनों के लिये समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ ने की भोजन व्यवस्था...

The Samagra Brahmin Parishad Chhattisgarh has made food arrangements for the elderly people

वृद्धजनों के लिये समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ ने की भोजन व्यवस्था...
वृद्धजनों के लिये समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ ने की भोजन व्यवस्था...

The Samagra Brahmin Parishad Chhattisgarh has made food arrangements for the elderly people

नया भारत डेस्क : वृद्धजनों के लिये समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ ने की भोजन व्यवस्था...समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ एवं मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी सहयोगियों द्वारा आज रायपुर के कोटा स्थित संजीवनी वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों को दोपहर का भोजन कराया गया. बढ़ते कदम संस्था द्वारा संचालित इस वृद्धाश्रम में समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा संगठन स्थापना के बाद से ही विगत तीन वर्षों से पितृपक्ष एवं अनेक अवसरों पर अपनी सेवायें प्रदान दी जा रही है. वृद्धाश्रम सेवा के अंतर्गत इस कार्य में संगठन के सहयोगियों द्वारा सभी वृद्धाजनों को भोजन सहित फल एवं मिठाई परोसा गया.


इस अवसर पर पं.शैलेन्द्र रिछारिया, श्रीमती प्रमिला तिवारी, श्रीमती आरती शुक्ला, डा. श्रीमती आरती उपाध्याय, श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्रीमती वीणा शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती प्रभा दुबे, श्रीमती खुशबू शर्मा, पं.विवेक दुबे, पं.भावेश शुक्ला "पराशर" उपस्थित थे।*