CGPSC PCS 2022 Result: छत्तीसगढ़ PCS प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, 3095 हुए पास, ये रहा डायरेक्ट लिंक…
CGPSC PCS Prelims Result 2023 Declared: राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2022 हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके आधार पर राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 हेतु विज्ञापित पदों का 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था। लेकिन...




रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2022 के लिखित परिणाम जारी कर दिए हैं। राज्य सेवा परीक्षा-2022 छत्तीसगढ़ के अधीनस्थ विभाग) के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं हेतु कुल 210 पद विज्ञापित किए गए हैं।
मुख्य परीक्षा हेतु चिन्हांकित अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है जिसकी सूचना लोक सेवा आयोग द्वारा पृथक से जारी की जाएगी। राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2022 के लिखित परीक्षा परिणाम आयोग की अधिकृत वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दिए गए हैं।
कब होगी छत्तीगढ़ पीसीएस 2022 मुख्य परीक्षा?
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीजीएसपीसी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तारीख और समय के बारे में उचित समय पर सूचित किया जाएगा। हालांकि, परीक्षा संभावित रूप से 15 से 18 जून 2023 तक निर्धारित है। परीक्षा में बैठने से पहले, उन्हें मुख्य ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा 1400 अंकों की होगी। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 150 अंकों के साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करें और 'WRITTEN EXAM RESULT - STATE SERVICE (PRELIMS) EXAM-2021 (11-05-2023 )' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर CGPSC State Service Result पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 4: इस पीडीएफ में अपना रिजल्ट चेक करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।