CG - आदर्श ग्राम हरवेल का पारम्परिक वार्षिक मेला धुमधाम के साथ हुआ सम्पन्न...




आदर्श ग्राम हरवेल का पारम्परिक वार्षिक मेला धुमधाम के साथ हुआ सम्पन्न
फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम हरवेल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारम्परिक वार्षिक मेला 23 मार्च को धुमधाम के साथ मनाया गया होली के ठीक दो दिन पहले मेला का आयोजन हुआ आस पास के 10 ग्राम के देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया था इस बार मेले में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली जानकारी के अनुसार मेले परिसर में देवी देवताओं को भ्रमण कराया गया जगह जगह फुल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
परम्परा अनुसार देवी देवताओं को भीगे चावलों के साथ अगुवाई की गई हर बार की तरह इस बार भी होली पहुंचने से पहले मेला मे काफी भीड़ देखने को मिली आकर्षक का केन्द्र रहा आकाश झुला लोगों ने भरपुर आनंद लिया साथ में दुकानों से काफी उत्साह देखने को मिली।
ग्रामीणों ने भी दुकानो से खरीदारी की मेले के दुसरे दिन भी रिस्तेदारो के यहां मेहमानों का आना जाना सिलसिला जारी रहा मेले समितियों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस दौरान प्रमुख रूप से मौजूद रहे सरपंच प्रतिनिधि महेश नेताम, उपसरपंच बालसिंह मंण्डावी, बलराम मंडावी, हेमलाल मंडावी, मंगतर मंडावी (गायता ) , रामलाल मंडावी (पुजारी) लक्ष्मीनाथ मंडावी (पटेल),समरत मरकाम, श्री राजाराम मरकाम भंडारीन माई अध्यक्ष, श्री मेशो राम मरकाम पटेल, डुडी राम मरकाम, श्री घडवा राम मरकाम, श्री हीरामन नेताम, लच्छूराम मंडावी, चैतूराम मंडावी, राघव मरकाम, अघन सिंह मंडावी, चैतराम मरकाम, प्रेमनाथ नाग, किशन नाग, दशरथ मण्डवी, बृजलाल नाग , सुरेश मण्डावी,लखमा नेताम, सोहन लाल मंडावी, बंशीलाल मंडावी, संतोष मंडावी, धनसाय मंडावी, तीजुराम मंडावी, विजय पांडे, सुकमन पटेल, अध्यक्ष सुरेश कुमार मंडावी, उपाध्यक्ष तुलसी राम मंडावी, सचिव मानसाय मंडावी, सह सचिव रामेश्वर मंडावी, कोषाध्यक्ष दिनेश मरकाम, सह कोषाध्यक्ष प्रवीण मंडावी, एवं युवा प्रभाग हरवेल, आदिवासी युवा संगठन द्वारा महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।