CG Crime News : बिजली विभाग के कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाईड नोट लिखकर इन्हे ठहराया मौत का जिम्मेदार....

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि जिले में बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना के बाद मगरलोड पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी से उतार कर पोस्टमार्टम के भिजवा दिया है।

CG Crime News : बिजली विभाग के कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाईड नोट लिखकर इन्हे ठहराया मौत का जिम्मेदार....
CG Crime News : बिजली विभाग के कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाईड नोट लिखकर इन्हे ठहराया मौत का जिम्मेदार....

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि जिले में बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना के बाद मगरलोड पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी से उतार कर पोस्टमार्टम के भिजवा दिया है। फांसी लगाने से पहले मृतक ने एक सुसाईड नोट लिखा है जिसमें ठेकेदार और बिजली विभाग के अधिकारियों पर शोषण करने का आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि मगरलोड क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह निवासी रवि कुमार निर्मलकर 2015 से रायपुर चंगोराभाठा स्थित विद्युत सब स्टेशन में ऑपरेटर का काम करता था। जो अपने नाना-नानी के गांव ग्राम परसवानी में फांसी लगाकर खुदकुशी लिया।

मृतक के पास से एक सुसाईड नोट मिला है। जिसमें लिखा गया है कि ठेकेदार और बिजली विभाग के अधिकारी मेरा शोषण कर रहे थे। ऐसे में मैं मानसिक और आर्थिक रूप से काफी परेशान हो गया हूं। जिसके कारण मैं सुसाईड कर रहा हूं। बहरहाल मगरलोड पुलिस सुसाईड नोट को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।