CG- ट्रेन से कटकर दो की मौत BIG NEWS: दो युवकों की दर्दनाक मौत,रेलवे क्रॉसिंग क्रॉस करने के दौरान चपेट में आने की आशंका...ट्रेन से कटकर 2 युवकों की मौत...जाँच में जुटी पुलिस…..

CG- Two killed after being hit by train BIG NEWS: Traumatic death of two youths, fear of being hit while crossing railway crossing रायपुर। शनिवार की देर रात ट्रेन से कटकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना रेलवे फाटक की है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक मृतक की शिनाख्त कर ली है, वहीं दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

CG- ट्रेन से कटकर दो की मौत BIG NEWS: दो युवकों की दर्दनाक मौत,रेलवे क्रॉसिंग क्रॉस करने के दौरान चपेट में आने की आशंका...ट्रेन से कटकर 2 युवकों की मौत...जाँच में जुटी पुलिस…..
CG- ट्रेन से कटकर दो की मौत BIG NEWS: दो युवकों की दर्दनाक मौत,रेलवे क्रॉसिंग क्रॉस करने के दौरान चपेट में आने की आशंका...ट्रेन से कटकर 2 युवकों की मौत...जाँच में जुटी पुलिस…..

CG- Two killed after being hit by train : Traumatic death of two youths, fear of being hit while crossing railway crossing

रायपुर।अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है । देर रात ट्रेन से कटकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना रेलवे फाटक की है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक मृतक की शिनाख्त कर ली है, वहीं दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

 

जानकारी के मुताबिक, मृतकों में राजीव सिंह 40 वर्ष निवासी कचना हाउसिंग बोर्ड, वहीं दूसरे मृतक की शिनाख्त खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। पुलिस आशंका जता रही हैं कि दोनों युवक रेलवे क्रॉसिंग कर राहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया होगा।

 

फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि एक मृतक अज्ञात है, जिसकी शिनाख्त खम्हारडीह पुलिस के द्वारा की जा रही है। जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता लग पायेगा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।