CG- 'ऑपरेशन राहुल' के बड़े खुलासे LIVE VIDEO: मासूम के शरीर में रेंग रहा था दुनिया का तीसरे सबसे विषैला सांप Russell's Viper.... फिर जो हुआ.... जिसने भी सुना दंग रह गए सभी.... सभी ने CM की भूमिका को बताया जबरदस्त.... जांबांज हुए सम्मानित.... देखें लाइव वीडियो.....
Chhattisgarh Big revelations of Operation Rahul, CM honored the bravehearts of the rescue team, Russell's Viper, the world's third most venomous snake crawling in the body रायपुर। बहादुर राहुल साहू के रेस्क्यू ऑपरेशन में भूमिका निभाने वाली टीमों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर-चाम्पा के पिहरीद में बोरवेल में गिरे बालक राहुल साहू को बचाने के लिए चलाए गए सफल आपरेशन की रेस्कयू टीम के जांबांजों को अपने निवास कार्यालय में सम्मानित किए। जहरीला सांप और मेढ़क भी बोरवेल के अंदर था। दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर (Russell Viper) मासूम राहुल के शरीर में रेंग रहा था। इस बात का खुलासा खुद जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम में किया है।




Chhattisgarh Big revelations of Operation Rahul, CM honored the bravehearts of the rescue team, Russell's Viper, the world's third most venomous snake crawling in the body
रायपुर। बहादुर राहुल साहू के रेस्क्यू ऑपरेशन में भूमिका निभाने वाली टीमों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर-चाम्पा के पिहरीद में बोरवेल में गिरे बालक राहुल साहू को बचाने के लिए चलाए गए सफल आपरेशन की रेस्कयू टीम के जांबांजों को अपने निवास कार्यालय में सम्मानित किए। जहरीला सांप और मेढ़क भी बोरवेल के अंदर था। दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर (Russell Viper) मासूम राहुल के शरीर में रेंग रहा था। इस बात का खुलासा खुद जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम में किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास में 'राहुल साहू बचाव दल' के सम्मान समारोह में पहुंचे। जांजगीर-चांपा के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला कार्यक्रम को सम्बोधित किए। पूरे रेस्क्यू अभियान की दी जानकारी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल को सकुशल निकालना है। जहरीला सांप भी था बोरवेल के अंदर। राहुल को हर हाल में बाहर निकलना है, भारत में उपलब्ध संसाधन उपलब्ध कराएंगे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला। बचाव दल के रास्ते में अनेक कठिनाइयां आई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लगातार बचाव कार्य का अपडेट लेते रहे। बचाव कार्य के दौरान आसपास के गांव वालों ने आगे बढ़कर दल का सहयोग किया। बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी - इस अभियान ने साबित कर दिखाया कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, हम लगातार एक-दुसरे से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने राहुल की दादी से वादा किया था कि हम तुम्हारे नाती को वापस लायेंगे, इसी वादे से हमें भी हिम्मत मिली।
मुख्यमंत्री ने कहा की चुनौती बहुत बड़ी थी पर हिम्मत और जोश में कोई कमी नही थी। जैसे ही सूचना मिली सारी टीम, जो भी एक्सपर्ट थे सभी को सूचना दी गई। 5 दिन तक लगातार 24 घण्टे काम करते हुए आप थके नहीं। जहां आवश्यकता थी वो सारे लोग उपस्थित रहे ,मशीनरी उपलब्ध होती गयी। नजरुल एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को बचाने में मदद की। राहुल की पढ़ाई, लिखाई एवं उसके चिकित्सा की पूरी व्यवस्था राज्य शासन द्वारा निर्वहन किया जाएगा।
बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने कहा की परिस्थितियां चुनौतीभरी रहीं, लेकिन आपके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन सम्भव हुआ। विजय अग्रवाल एसपी ने कहा की सीएम के सहयोग और मार्गदर्शन और राहुल की हिम्मत से यह ऑपरेशन सफल हुआ। सीएम साहब लगातार हौसला दे रहे थे। बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा से आई टीम को धन्यवाद। प्राइवेट फिल्ड के लोगों ने बहुत मदद की। माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हम सफल हुए।
संचालक जनसम्पर्क सौमिल रंजन चौबे ने कहा कि जनसम्पर्क की टीम ने बिना सोये लगातार काम किया, जनसंपर्क संचालनालय में भी हमारी टीम रातभर जागती रही। आपके मार्गदर्शन में हम लगातार सही और तथ्यपूर्ण जानकारी मीडिया को पहुंचाते रहे। इस अभियान ने सबको जोड़ दिया। सौमिल रंजन चौबे ने कहा कि हमारे विभाग के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी कमलज्योति और उनकी टीम ने 72 घंटे बिना थके और सोये काम किया।
मुख्यमंत्री ने कहा की निश्चित रूप से जितनी प्रशंसा की जाए कम है। संकट कभी बता कर नहीं आता, और भी रेस्क्यू हुए हैं परंतु यह 104 घण्टे का सबसे लंबा ऑपरेशन हुआ। लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो आप से किसी प्रकार से संपर्क नहीं कर पा रहे लेकिन आपको बधाई दे रहे। एक फ़िल्म बननी चाहिए ताकि लोग देखें समझे और भविष्य के लिए भी सीख हो। बच्चे नजरुल को और पूरी टीम को राज्योत्सव में सम्मानित करेंगे। सौमिल रंजन चौबे ने कहा कि 104 घंटे के इस अभियान ने छत्तीसगढ़ को एक धागे में पिरोया। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ऑपरेशन सफल हुआ।