Deepika Padukone की बिगड़ी तबीयत: सेट से सीधे ले जाना पड़ा अस्पताल... एक्ट्रेस का एक्स्ट्रा ख्याल रख रहे Prabhas.... लिया ये अहम फैसला....
bollywood actress Deepika Padukone Health News डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तबीयत अचानक से बिगड़ने के कारण अस्पताल गई. अचानक ही एक्ट्रेस ने काफी घबराहट महसूस की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. तबीयत अचानक बिगड़ने को लेकर वह डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए गई. उन्हें डॉक्टर ने चेकअप के बाद वापस भेज दिया. दीपिका पादुकोण दरअसल, हैदराबाद अपने 'प्रोजेक्ट के' के सिलसिले में गई थीं. वहां एक्ट्रेस इसकी शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण साउथ के सुपरस्टार प्रभास संग नजर आएंगी. यह शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में हो रही थी. (bollywood actress Deepika Padukone Health News)




bollywood actress Deepika Padukone Health News
डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तबीयत अचानक से बिगड़ने के कारण अस्पताल गई. अचानक ही एक्ट्रेस ने काफी घबराहट महसूस की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. तबीयत अचानक बिगड़ने को लेकर वह डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए गई. उन्हें डॉक्टर ने चेकअप के बाद वापस भेज दिया. दीपिका पादुकोण दरअसल, हैदराबाद अपने 'प्रोजेक्ट के' के सिलसिले में गई थीं. वहां एक्ट्रेस इसकी शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण साउथ के सुपरस्टार प्रभास संग नजर आएंगी. यह शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में हो रही थी. (bollywood actress Deepika Padukone Health News)
अब दीपिका ठीक हैं. दीपिका की सेहत की चिंता फिल्म की पूरी टीम के अलावा प्रभास को भी सता रही है. तभी तो वे एक्ट्रेस का एक्स्ट्रा ध्यान रख रहे हैं. दीपिका की अचानक से खराब हुई तबीयत को लेकर मेकर्स और लीडिंग हीरो प्रभास काफी परेशान हैं. दीपिका की तबीयत खराब होने के बाद प्रभास ने शूटिंग पोस्टपोन कर दी है. सूत्र बताते हैं कि प्रभास और दीपिका पादुकोण को साथ में अहम सीन्स शूट करने थे. लेकिन अब प्रभास ने इसे रीशेड्यूल करने के लिए कहा है. इसकी शूटिंग बाद में की जाएगी. प्रभास ने ये शेड्यूल 1 हफ्ते बाद के लिए होल्ड कर दिया है. (bollywood actress Deepika Padukone Health News)
दीपिका अभी पहले से बेहतर फील कर रही हैं. इसलिए जब दीपिका ठीक फील करेंगी तब शूटिंग होगी. प्रभास ने शूटिंग का फैसला दीपिका के ऊपर छोड़ दिया है. वाकई में प्रभास का ये जेस्चर है तो काफी स्वीट. प्रभास को यूं ही नहीं इंडस्ट्री का डार्लिंग कहा जाता है. प्रोजेक्ट K में पहली बार दीपिका पादुकोण और प्रभास साथ काम कर रहे हैं. दोनों की कोलेबोरेशन को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. प्रभास की पिछली जो रिलीज मूवी फ्लॉप गई हैं. बावजूद इसके फैंस के बीच प्रभास को लेकर काफी क्रेज है. (bollywood actress Deepika Padukone Health News)