Flight Ticket Price Hike: हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर.... जल्दी करें फ्लाइट टिकट बुक.... फिर हो जाएंगे महंगे.... फ्लाइट टिकट में इतने फीसदी तक का हो सकता है इजाफा.....
Flight Ticket to Get Expensive, Air Fare Price Hike नई दिल्ली। फ्लाइट टिकट का किराए में बहुत उछाल आ सकता है। स्पाइसजेट (SpiceJet) के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में तेजी ने हमारे पास फ्लाइट टिकट के किराए को बढ़ाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। सिंह ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन लागत को बेहतर बनाए रखने के लिए हवाई किराए (Air Fare) में कम से कम 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी की जरूरत है। हवाई यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। (Flight Ticket to Get Expensive, Air Fare Price Hike)




Flight Ticket to Get Expensive, Air Fare Price Hike
नई दिल्ली। फ्लाइट टिकट का किराए में बहुत उछाल आ सकता है। स्पाइसजेट (SpiceJet) के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में तेजी ने हमारे पास फ्लाइट टिकट के किराए को बढ़ाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। सिंह ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन लागत को बेहतर बनाए रखने के लिए हवाई किराए (Air Fare) में कम से कम 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी की जरूरत है। हवाई यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। (Flight Ticket to Get Expensive, Air Fare Price Hike)
एविएशन फ्यूल (ATF) की बढ़ती कीमतों और रुपये की गिरती वैल्यू से फ्लाइट टिकट महंगे होने वाले हैं। स्पाइसजेट (SpiceJet) के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा कि जून 2021 के बाद से ATF की कीमतों में 120 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि टिकाऊ नहीं है और सरकारों, केंद्र और राज्य को ATF पर टैक्स को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है। (Flight Ticket to Get Expensive, Air Fare Price Hike)
कहा कि यह दुनिया में सबसे ज्यादा है। ATF की कीमतों में एक बार फिर 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद एटीएफ की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। आज से ATF कीमत 19757.13 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़कर 141232.87 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भरतीय रुपये के कमजोर होने से एयरलाइंस पर और अधिक प्रभाव पड़ता है, क्योंकि हमारी पर्याप्त लागत या डॉलर में आंकी गई है। (Flight Ticket to Get Expensive, Air Fare Price Hike)