Python and Crocodile Viral News: पानी के अन्दर आपस भिड़े अजगर और मगरमच्छ, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...

Python and Crocodile Viral News: Python and Crocodile clashed with each other under water, you will get goosebumps after seeing the sight - watch video... Python and Crocodile Viral News: पानी के अन्दर आपस भिड़े अजगर और मगरमच्छ, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...

Python and Crocodile Viral News: पानी के अन्दर आपस भिड़े अजगर और मगरमच्छ, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...
Python and Crocodile Viral News: पानी के अन्दर आपस भिड़े अजगर और मगरमच्छ, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...

Azgar Aur Magarmach Ki Ladai:

 

नया भारत डेस्क : मगरमच्छ जहां पानी का सबसे खूंखार जीव होता है तो अजगर भी अपने शिकार को कुछ ही समय में जिंदा निगल जाने की क्षमता रखता है. अब सोचिए दोनों की एक दूसरे से भिडंत हो जाए तो कैसा नजारा होगा. सोशल मीडिया पर अजगर और मगरमच्छ की भिड़ंत से ही जुड़ा एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों नदी में एक दूसरी की जान लेने पर आमादा दिख रहे हैं. वाइल्ड एनिमल्स फाइट वीडियो से जुड़े इस नजारे को जिसने भी देखा उसकी सांसें एक पल के लिए थम सी गईं. (Python and Crocodile Viral News)

अजगर और मगरमच्छ की भिड़ंत

इस वीडियो में देख सकते हैं कि पानी में मगरमच्छ शिकार की तलाश में रहता है. वहीं, अजगर भी शिकार को खोजते हुए जमीन से सीधा पानी में उतर जाता है. कुछ ही देर बाद मगरमच्छ और अजगर एक दूसरे के आमने-सामने पड़ जाते हैं. फिर क्या था दोनों ही एक दूसरे को शिकार बनाने की मंशा से टूट पड़े. शांत पानी में अचानक से हलचल मच गई. दूसरे जीव इधर-उधर भागने लगे. अजगर और मगरमच्छ के बीच इतनी खतरनाक लड़ाई शुरू हो गई जिसे देखने के बाद किसी की भी रूह कांप सकती है. इसमें देखेंगे कि मगरमच्छ ने अजगर को बीच से पकड़ा हुआ है और नुकीले दांतों को गड़ा रहा है. (Python and Crocodile Viral News)

पानी में मच गई हलचल-